फोटो गैलरी

Hindi Newsमीरा नायर साहसी फिल्मकार हैं नसीरुद्दीन शाह

मीरा नायर साहसी फिल्मकार हैं: नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की नजर में भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्म निर्देशिका मीरा नायर एक साहसी फिल्मकार हैं, जो किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानतीं। नसीरुद्दीन ने कहा, ‘‘वह (मीरा...

मीरा नायर साहसी फिल्मकार हैं: नसीरुद्दीन शाह
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 May 2013 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की नजर में भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्म निर्देशिका मीरा नायर एक साहसी फिल्मकार हैं, जो किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानतीं।

नसीरुद्दीन ने कहा, ‘‘वह (मीरा नायर) बहुत साहसी हैं। वह फिल्म में कई तरह के प्रयोग करती हैं और विफलता से नहीं डरती। मैं उनके इस जज्बे का कायल हूं।’’

नसीर ने सबसे पहले 2क्क्1 में मीरा की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ में काम किया था।

नायर ने शुरू में टीवी के लिए चार वृत्तचित्र बनाए थे और इसके बाद उन्होंने ‘सलाम बॉम्बे’, ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘दि नेमसेक’, ‘कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव’ ‘मिसिसिपी मसाला’ और ‘वैनेटी फेयर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया।

मीरा की आने वाली  फिल्म ‘द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ रही है। पाकिस्तानी लेखक मोहसिन अहमद के उपन्यास पर आधारित इस फिल्म में नसीरुद्दीन ने भी काम किया है।

नसीरुद्दीन का कहना है कि फिल्म बहुत अच्छी और सत्य व वास्तविकता पर आधारित है। उन्होंने उपन्यास पढ़ा है और उनका कहना है, ‘‘मैं सोच भी नहीं सकता था कि इस पर फिल्म बनाई जा सकती है और इसीलिए मैं बहुत उत्सुक  हूं।’’

फिल्म में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अभिनेता रिज अहमद ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके अलावा फिल्म में हॉलीवुड कलाकार के ट हडसन, लीव श्रेबर और बॉलीवुड कलाकार शबाना आजमी और ओम पुरी भी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें