फोटो गैलरी

Hindi News 10 हचाार करोड़ के योजना बजट की तैयारी

10 हचाार करोड़ के योजना बजट की तैयारी

अगले साल के लिए योजना बजट बनाने का काम शुरू हो गया है। इस बार लगभग 10 हाार करोड़ का राज्य योजना आकार तैयार किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2008-0में 8015 करोड़ रुपये का योजना बजट है। इसमें अब तक छह...

 10 हचाार करोड़ के योजना बजट की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अगले साल के लिए योजना बजट बनाने का काम शुरू हो गया है। इस बार लगभग 10 हाार करोड़ का राज्य योजना आकार तैयार किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष 2008-0में 8015 करोड़ रुपये का योजना बजट है। इसमें अब तक छह प्रतिशत राशि ही खर्च हुई है। फिर भी सरकार बड़े आकार का योजना बजट तैयार करने की कवायद कर रही है।ड्ढr राज्य गठन के बाद से योजना मद की बड़ी राशि सरंडर हो रही है। सरकार ने विभागीय अधिकारियों को केंद्र सरकार से मिलने वाले अनुदान एवं उधार की संभावना को देखते हुए बजट प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय वित्त आयोग की अनुशंसा पर राज्य को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की उम्मीद है। नगर निकाय चुनाव नहीं होने के कारण जो सहायता राशि रोकी गयी थी, वह मिलने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2000 के लिए गैर योजना बजट तैयार करने की दिशा में काम शुरू नहीं हो पाया है। योजना विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के खर्चो की मॉनिटरिंग के साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के लिए तैयार होने वाले बजट का काम शुरू कर दिया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें