फोटो गैलरी

Hindi News प्रधानमंत्री ने लिया जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा

प्रधानमंत्री ने लिया जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने अमरनाथ भूमि विवाद के चलते अशांति से घिरे राज्य के मौजूदा...

 प्रधानमंत्री ने लिया जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्यों की एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने अमरनाथ भूमि विवाद के चलते अशांति से घिरे राज्य के मौजूदा हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर चली लगभग डेढ़ घंटे लंबी इस बैठक में विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री शिवराज पाटिल और रक्षा मंत्री एके एंटनी ने शिरकत की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखर्जी ने बैठक में राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र की गठबंधन सरकार लगातार प्रांत में शांति स्थापित करने के प्रयासों में लगी हुई है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही एक नए पैनल का गठन करेगी जो राज्य के दोनों क्षेत्रों (जम्मू और कश्मीर) में विरोध प्रदर्शन कर रहे गुटों के साथ बातचीत करेगा। स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में भी प्रधानमंत्री ने सभी पार्टियों से आह्वान किया था कि वे राज्य में हिंसा समाप्त करने के लिए मिलकर काम करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें