फोटो गैलरी

Hindi News दानापुर रेल मंडल की कमाई बढ़ी

दानापुर रेल मंडल की कमाई बढ़ी

दानापुर रल मंडल को पिछले वित्तीय साल की इसी अवधि के मुकाबले इस वित्तीय साल में अबतक यात्रियों से किराए के रूप में 20.रोड़ रुपए की अधिक आय हुई है। इस अवधि में यात्रियों की संख्या में 23.42 लाख की...

 दानापुर रेल मंडल की कमाई बढ़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दानापुर रल मंडल को पिछले वित्तीय साल की इसी अवधि के मुकाबले इस वित्तीय साल में अबतक यात्रियों से किराए के रूप में 20.रोड़ रुपए की अधिक आय हुई है। इस अवधि में यात्रियों की संख्या में 23.42 लाख की वृद्धि भी हुई है। टिकट चेकिंग से भी इस वर्ष 14.4ीसदी अधिक आय हुई है। माल भाड़ा से भी पिछले साल के मुकाबले 210.8ीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। पार्सल आय में 107.व कमर्शियल प्रचार से 110.80 लाख की आय हुई है।ड्ढr दानापुर रल मंडल के प्रबंधक बीडी गर्ग ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंडल मुख्यालय में झंडोत्तोलन करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर दानापुर रल मंडल की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले ट्रनों का समय पालनीसदी हो गया है। वैगनों की लोडिंग भी ढाई गुना बढ़ गयी है। पटना-दिल्ली राजधानी की बारम्बरता पूर हफ्ते कर दी गयी है। पटना-हावड़ा गरीब रथ का परिचालन शुरू हुआ। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 4अतिरिक्त कोच लगाए गए। पटना-गया व पटना-इस्लामपुर के बीच नयी गाड़ी चलायी गयी। रेल परियोजनाओं को समय पर पूरा करें : मित्तलड्ढr पटना (का.सं.)। पूर्व मध्य रल के कारखाना परियोजना के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी केबी मित्तल ने रलकर्मियों को रल पहिया कारखाना छपरा व हरनौत रल कारखाना को समय पर पूरा करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कर्मियों को अधिक समर्पण व मेहनत से काम करने व दृढ़ संकल्प दिखाने को कहा। श्री मित्तल ने रल कारखाना परियोजना कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने इसके पहले झंडोत्तोलन किया व तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर छपरा रलपहिया कारखाना के कार्यारंभ के मौके पर रलमंत्रीद्वारा प्रदत्त पुरस्कारों का वितरण कर्मियों के बीच किया। श्री मित्तल ने कहा कि यह दोनों रल परियोजनाएं देश, राज्य व रेल के लिए एक बड़ा कदम है। रलकर्मियों को उन्होंने पर इस पर गर्व करने की सीख देकर उत्प्ररित भी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें