फोटो गैलरी

Hindi News स्वतंत्रता दिवस पर खूब बिकी शराब

स्वतंत्रता दिवस पर खूब बिकी शराब

दुकान बंदी आदेश के बाद भी स्वतंत्रता दिवस के दिन दानापुर में खूब बिकी शराब, और उत्पाद विभाग का एक दारोगा सारा दिन घूमता रहा। हद तो तब हो गई जब गोला रोड (बेली रोड) के पास मधुशाला नामक दुकान पर शराब...

 स्वतंत्रता दिवस पर खूब बिकी शराब
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुकान बंदी आदेश के बाद भी स्वतंत्रता दिवस के दिन दानापुर में खूब बिकी शराब, और उत्पाद विभाग का एक दारोगा सारा दिन घूमता रहा। हद तो तब हो गई जब गोला रोड (बेली रोड) के पास मधुशाला नामक दुकान पर शराब बिकने की सूचना लोगों ने उत्पाद विभाग और मीडिया कर्मी को दी।ड्ढr ड्ढr सूचना मिलते सभी पहुंचे। विभाग के दारोगा साहब भी आये और वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद वरीय अधिकारी कार्रवाई करंगे कहकर चले गए। उनके जाते ही पुन: बिक्री शुरू हो गई। जगदेव पथ के पास एक दुकान के पीछे से बिक्री चालू थी तो दूसरी दुकान का शटर थोड़ा सा काटकर शराब बेचा जा रहा था। शाहपुर में भी कुछ ऐसा ही माजरा था। कहीं आगे दुकान बंद और पीछे खिड॥की, दरवाजा से बिक्री जारी। दानापुर शहर इससे अछ़ुता नहीं था मगर दानापुर पुलिस ने सूचना पाकर हरकत में आयी जिससे बिक्री पर हदतक काबू पाया गया। वहीं उत्पाद विभाग का अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ित स्पेलेंडर मोटरसाइकिल से सारा दिन शराब दुकानों का चक्कर लगाता रहा लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई। इस तरह डीएम के आदेश की खूब धज्जियां उड़ती रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें