फोटो गैलरी

Hindi News मारुति खोलेगी 110 नए ड्राइविंग स्कूल

मारुति खोलेगी 110 नए ड्राइविंग स्कूल

देश की शीर्ष ऑटो कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड ने देश में 110 नये ड्राइविंग स्कूल खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 10 नये शोध संस्थान भी खोलने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य इस काम को...

 मारुति खोलेगी 110 नए ड्राइविंग स्कूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की शीर्ष ऑटो कंपनी मारुति उद्योग लिमिटेड ने देश में 110 नये ड्राइविंग स्कूल खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 10 नये शोध संस्थान भी खोलने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य इस काम को वर्ष 2010 तक पूरा करने का है। इनके जरिए अगले तीन साल के दौरान पांच लाख लोंगो को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मारुति सुजुकी में महाप्रबंधक आर.के.परिमू के मुताबिक ऐसे नये प्रशिक्षण संस्थान अपेक्षाकृत छोटे शहरों में खोलने की योजना है ताकि वहां के लोगों को रोगार का नया जरिया हासिल हो सके। यह काम कॉरपोरट सामाजिक दायित्व के तहत किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण हासिल करने का शुल्क 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक रोाना का हो सकता है। इसे प्रशिक्षुओं की वित्तीय हालत को देखते हुये निर्धारित किया जाएगा। कंपनी के पास इस समय दो शोध संस्थान और 40 ड्राइविंग स्कूल हैं। अगले साल की पहली तिमाही तक दो ड्राइविंग, ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीटय़ूट हरियाणा में और एक-एक गुजरात और उत्तराखंड में खुलेंगे। इनके अलावा कंपनी बिहार,राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बंगाल की राज्य सरकारों के साथ भी बात कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें