फोटो गैलरी

Hindi News भारतीय पहलवानों का अभियान आज से

भारतीय पहलवानों का अभियान आज से

भारतीय पहलवानों का ओलंपिक में अभियान मंगलवार को योगेश्वर दत्त के 60 किग्रा. वर्ग फ्रीस्टाइल मुकाबले में उतरने के साथ शुरू हो जाएगा। योगेश्वर का पहला मुकाबला कजाकस्तान के बौरझान ओराजगालिएव से होगा।...

 भारतीय पहलवानों का अभियान आज से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय पहलवानों का ओलंपिक में अभियान मंगलवार को योगेश्वर दत्त के 60 किग्रा. वर्ग फ्रीस्टाइल मुकाबले में उतरने के साथ शुरू हो जाएगा। योगेश्वर का पहला मुकाबला कजाकस्तान के बौरझान ओराजगालिएव से होगा। तीन सदस्यीय भारतीय कुश्ती दल 56 वर्ष पुरानी उस उपलब्धि को दोहराने की कोशिश में हैं जब केडी जाधव ने हेलसिंकी ओलंपिक में भारत को कुश्ती में कांस्य पदक दिलाया था। बीजिंग में भारत के तीन पहलवान योगेश्वर (60 किग्रा.) सुशील कुमार (66किगा्र.) और राजीव तोमर (120किग्रा.) उतर रहे हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि इनमें से कोई जाधव की उपलब्धि को दोहरा सकता है। भारतीय उम्मीदें सुशील और योगेश्वर से ज्यादा हैं क्योंकि इन्होंने अपने वर्गों में हिस्सा ले रहे पहलवानों में से आधे को हराया है। राष्ट्र्रीय कोच पीआर सोंधी को उम्मीद है कि योगेश्वर ओर सुशील इन खेलों में कुछ कर गुजर सकते हैं। उन्होंने कहा,.योगेश्वर और सुशील अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने ओलंपिक से पहले चोटी के अंतरराष्ट्र्रीय पहलवानों को हराया है। वे पदक जीतने की क्षमता रखते हैं। सुशील एथेंस ओलंपिक में 60 किग्रा. वर्ग में लड़े थे, लेकिन इस बार वह 66 किग्रा. वर्ग में उतर रहे हैं। वह अपनी संभावनाओं को लेकर काफी आशावादी हैं। उन्होंने कहा,अब तक मैंने ऐसे आठ पहलवानों को हराया है जो यहां भी हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन मैं अन्यों के बारे में ंनहीं जानता हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें