फोटो गैलरी

Hindi News दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया फिर एक पखवारे के लिए टली

दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया फिर एक पखवारे के लिए टली

दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की ट्रन की एक बार फिर ‘चेन पुलिंग’ की शिकार हो गई है। संशोधित नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद यह ट्रन आगे बढ़ने ही वाली थी कि प्रधान शिक्षा सचिव के दिल्ली जाने और...

 दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया फिर एक पखवारे के लिए टली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की ट्रन की एक बार फिर ‘चेन पुलिंग’ की शिकार हो गई है। संशोधित नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद यह ट्रन आगे बढ़ने ही वाली थी कि प्रधान शिक्षा सचिव के दिल्ली जाने और इस बीच की चार दिनों की छुट्टियों के कारण रुक गई। इस कारण बहाली की प्रक्रिया शुरू करने से पहले के कई काम अटके हुए हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जितनी तरह की औपचारिकताएं अभी शेष हैं उस लिहाज से बहाली की प्रक्रिया एक सितम्बर की जगह अब कम से कम एक पखवाड़े के लिए और आगे खिसक जाएगी।ड्ढr ड्ढr कैबिनेट से मंजूरी के बाद मानव संसाधन विकास विभाग का पहला काम संशोधित नियमावली को अधिसूचित करना है। फिर इसके लिए गाइडलाइन तैयार की जाएगी। जिसमें यह खुलासा किया जाएगा कि नियमावली के किस प्रावधान का क्या तात्पर्य है और उसे किस तरह लागू किया जाना है। साथ ही अपीलीय प्राधिकार के पैनल के बार में भी अभी अंतिम रूप से निर्णय लिया जाना है।ड्ढr ड्ढr बताया जाता है कि नियमावली में सिर्फ यह जिक्र है कि बहाली के मामलों के निष्पादन के लिए जिलास्तर पर अपीलीय प्राधिकार का गठन किया जाएगा। पहले तय हुआ था कि प्राधिकार की कमान रिटायर हो चुके जज, आईएएस या बिप्रसे के किसी अधिकारी या फिर शिक्षाविद् के हाथ में सौंपी जाएगी। मगर अब यह विचार चल रहा है कि प्राधिकार में दो लोगों का पैनल तैयार किया जाए। इसी तरह के कई अन्य काम भी अभी किए जाने हैं। नियोजन का कार्यक्रम तय किए जाने से पहले डीएसई और डीईओ की राज्यस्तरीय बैठक बुलाकर उनको नई नियमावली और गाइडलाइन के बार में ट्रनिंग दी जाएगी। इन सबमें 15 दिन लगना तय है। इसके बाद ही नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें