फोटो गैलरी

Hindi News जर्जर तारों को तत्काल बदलें

जर्जर तारों को तत्काल बदलें

जर्जर तारों के कारण हो रहे हादसों से परशान बिजली बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय प्रमंडलों को तत्काल उन तारों को बदलने का फरमान जारी किया है। यही नहीं इसके लिए पहले चरण में बोर्ड मुख्यालय ने 465 किलोमीटर...

 जर्जर तारों को तत्काल बदलें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्जर तारों के कारण हो रहे हादसों से परशान बिजली बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय प्रमंडलों को तत्काल उन तारों को बदलने का फरमान जारी किया है। यही नहीं इसके लिए पहले चरण में बोर्ड मुख्यालय ने 465 किलोमीटर कंडक्टर भी जारी कर दिया है। बिजली बोर्ड के अध्यक्ष स्वपन मुखर्जी ने सभी 16 सर्किलों में जर्जर तारों को बदलने के लिए कार्ययोजना बनाने और उसके कार्यान्वयन का आदेश दिया है। यही नहीं उन्होंने घनी आबादी में सेपरटर लगाने के साथ-साथ तारों के नीचे गार्ड वायर लगाने का भी सख्त निर्देश दिया है। बोर्ड अध्यक्ष ने इन मामलों में निष्क्रियता बरतने वाले अभियंताओं व अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने निर्देशों के अनुपालन के लिए हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट देने को भी कहा है।ड्ढr ड्ढr बोर्ड अध्यक्ष के निर्देश के बाद मुख्यालय ने सभी जगह तारों को बदलने के लिए भंडार का दरवाजा खोल दिया है। मंगलवार को भंडार से 16 सर्किलों के लिए 465 किलोमीटर कंडक्टर जारी कर दिया। इसके बाद एचटी और एलटी लाइन के जर्जर तारों को बदलने की कसरत शुरू हो गई है। मुख्य अभियंता (ओएनएम) ने सभी सर्किल के अभियंताओं को घनी आबादी में सेपरटर लगाना सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने उनसे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है। गार्ड वायर लगाने के लिए अंचलीय भंडार में मौजूद वायर के अलावा दो टन जीआई वायर बोर्ड मुख्यालय ने जारी किया। बोर्ड मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि जर्जर तारों को बदलने या सेपरटर लगाने के लिए संसाधन की कमी नहीं है। बोर्ड शीघ्र ही जर्जर तारों को बदलने के लिए दूसरे चरण की कार्रवाई शुरू करगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें