फोटो गैलरी

Hindi News सीवान अस्पताल में महिलाओं का हंगामा

सीवान अस्पताल में महिलाओं का हंगामा

सदर अस्पताल में जेबीएसवाई की राशि वितरण को लेकर प्रतिदिन महिलाएं हंगामा कर रही हैं। हंगामा का मुख्य कारण महिलाओं का रो दौड़ाना और सुविधा शुल्क दिए बिना भुगतान नहीं करना है। चेक लेने के लिए सैकड़ों...

 सीवान अस्पताल में महिलाओं का हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल में जेबीएसवाई की राशि वितरण को लेकर प्रतिदिन महिलाएं हंगामा कर रही हैं। हंगामा का मुख्य कारण महिलाओं का रो दौड़ाना और सुविधा शुल्क दिए बिना भुगतान नहीं करना है। चेक लेने के लिए सैकड़ों महिलाएं दो माह से दौड़ रही हैं। बावजूद वितरण केन्द्र के कर्मचारी नहीं सुन रहे है। महिलाओं से पहले नाम व पता पूछा जाता है और एक कागज के टुकड़ा पर लिखवाने के बाद लौटा कर अगले दिन बुलाया जाता है। यही से शुरू होता है महिलाओं को दौड़ाने का दौर। महिलाएं तब तक दौड़ती है जबतक वह कुछ सुविधा शुल्क नहीं देतीं।ड्ढr ड्ढr अपवाद में पहुंच वाले या चालाक महिलाओं को छोड़कर चेक का वितरण एक बंद कमर में होता है। दो-चार महिलाओं को अंदर बंद कर चेक दिया जाता है। तबतक बाहर महिलाएं हंगामा करने लगती है। हंगामा सुन शांत कराने के बजाय कर्मी ताला लगा कर गायब हो जाते है। मंगलवार को महिलाएं हंगामा कर रही थी और कर्मचारी गायब हो गया। जियांय के खुशनुमा की पुत्री, पिनथरु खुर्द की शकीला खातून, लक्ष्मीपुर की नीराा देवी ने बताया कि कर्मचारी बेवजह कई दिनों से दौड़ा रहे हैं और चेक नहीं दे रहे हैं। इसकी शिकायत डीएस डा. बीएन दास से की गई तो वे असहाय दीखे।ड्ढr ड्ढr माले ने की सड़क जामड्ढr रघुनाथपुरआंदर (सीवान) (ए.सं.)। आंदर- रघुनाथपुर सड़क की जर्जर स्थिति के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तीन जगहों पर सड़क जाम कर यातायात बाधित किया। विधायक अमरनाथ यादव के नेतृत्व में सड॥क जाम किया गया। वहीं चकरी में ब्रजकिशोर यादव एवं ओसिहर यादव के नेतृत्व में जाम किया गया।ड्ढr ड्ढr गोली मार युवक की हत्या, सड़क जामड्ढr पण्डौल (मधुबनी) (ए.सं.)। पण्डौल-मधुबनी मुख्य सड़क पर मंगलवार की शाम वीरसायर गांव के समीप अपराधियों ने सकरी थाने के सनौर-बलाट गांव के मो. नईम (45) की गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं मृतक का चचेरा भाई मो. अल्लाम बाल-बाल बच गया। वह चचेर भाई के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसी दरम्यान वीरसायर चौक के समीप पीछे से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार हत्यारों ने पिस्तौल से नईम पर गोलियां चलाईं जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मोटरसाइकिल चालक मो. अल्लाम पर भी अपराधियों ने गोलियां चलाईं। लेकिन वह बच गया। समाचार लिखे जाने तक पण्डौल थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। लोगों ने डीएम कोठी के निकट मधुबनी-दरभंगा मुख्य सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया।ड्ढr ड्ढr बीडीओ की गाड़ी रोक ड्राइवर की पिटाईड्ढr सीवान (ए.सं.)। जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के टड़िला मोड़ के समीप सोमवार की संध्या असामाजिक तत्वों ने हसनपुरा के बीडीओ मो. तारिक इकबाल की गाड़ी के ड्राइवर परशुराम साह की पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। घायल ड्राइवर सहुली गांव का रहने वाला है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो हमलावर टड़िला गांव के कमल यादव व वीरन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की शाम बीडीओ मो. तारिक इकबाल प्रखंड कार्यालय से सीवान की तरफ जा रहे थे। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए और गाड़ी रोककर ड्राइवर की पिटाई कर दी।ड्ढr ड्ढr जहानाबाद में माओवादी धरायाड्ढr जहानाबाद (नि.सं.)। ओकरी पुलिस को 12 वर्षो से फरार हार्डकोर माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। माओवादी सुगंध विंद उर्फ लंगा बिंद की गिरफ्तारी ओकरी थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव से सोमवार की देर रात की गई। गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी मधुसुदन सिंह और अवर निरीक्षक शंभु आचार्या के नेतृत्व में सैप बलों के साथ गई ओंकरी पुलिस ने पखनपुरा में छापेमारी कर सुगंध बिंद को गिरफ्तार किया।ड्ढr ड्ढr हादसे में छात्र की मौत पर हंगामाड्ढr बक्सर (हि.प्र.)। नगर के बाइपास रोड में दुर्घटना में छात्र की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल मचाया। बाइपास रोड, एनएच-84 और अनुमंडलीय अस्पताल में जमकर उपद्रव मचाया गया। इस दौरान भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर नहर में पलट दिया। पिक अप वैन ने एक क्िलनिक के समीप 14 वर्षीय अजरुन को टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें