फोटो गैलरी

Hindi News दाऊद का सहयोगी करीमुल्ला धराया

दाऊद का सहयोगी करीमुल्ला धराया

में मुंबई में हुए बम धमाकों के मुख्य आरोपी और दाऊद इब्राहिम के सहयोगी करीमुल्ला खान को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त राकेश मेहरा ने बताया...

 दाऊद का सहयोगी करीमुल्ला धराया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

में मुंबई में हुए बम धमाकों के मुख्य आरोपी और दाऊद इब्राहिम के सहयोगी करीमुल्ला खान को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त राकेश मेहरा ने बताया कि करीमुल्ला को नालासोपारा इलाके से गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के अनुसार करीमुल्ला खान 2006 तक पाकिस्तान के कराची में रहने के बाद काठमांडू चला गया था। वह काठमांडू के रास्ते ही भारत आया था। सीबीआई ने करीमुल्ला पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार करीमुल्ला ने पूछताछ ने खुलासा किया है कि धमाकों के अन्य आरोपी दाऊद इब्राहिम और उसका भाई अनीस इब्राहिम भी कराची में ही है। करीमुल्ला ने यह भी बताया है कि वह कराची में दाऊद इब्राहिम के ही बंगले में रहता था।ड्ढr ड्ढr पाक में फिदायीन हमला, 70 मरेड्ढr इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स 30 किलामीटर की दूरी पर एक हथियार डिपा के बाहर हुए दा संदिग्ध आत्मघाती धमाकां मं कम स कम 70 लाग मार गए और 100 स अधिक घायल हा गए। एक आत्मघाती हमलावर ने अपने आप को इस्लामाबाद के निकट वाह स्थित एक आयुध कारखाने के पास उड़ा लिया, जबकि दूसरे हमलावर ने दूसरे गेट के पास अपने आपको जला लिया। दोनों धमाके 30 सेकंड के अंतराल पर 2.30 पर हुए। यह घटना तब हुई जब कारखाने की पाली समाप्त कर कर्मचारी बाहर आ रहे थे। इसी कारण 70 लोगों की मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें