फोटो गैलरी

Hindi News वरिष्ठ चयनकर्ता को साल के 25 लाख : बीसीसीआई

वरिष्ठ चयनकर्ता को साल के 25 लाख : बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने चयनकर्ताओं को सालाना वेतन देने का फैसला किया है। बोर्ड ने चयनकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदार बनाने के लिए यह कदम उठाया है। शनिवार को बीसीसीआई की...

 वरिष्ठ चयनकर्ता को साल के 25 लाख : बीसीसीआई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने चयनकर्ताओं को सालाना वेतन देने का फैसला किया है। बोर्ड ने चयनकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदार बनाने के लिए यह कदम उठाया है। शनिवार को बीसीसीआई की कार्यकारिणी की बैठक में इसका फैसला किया गया। फैसले के मुताबिक हर वरिष्ठ चयनकर्ता को सालाना 25 लाख रुपये दिए जाएंगे हालांकि वेतन लेने के लिए चयनकर्ताओं को बीसीसीआई के यहां रोजाना हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं होगी। बीसीसीआई ने फैसला किया कि कम से कम 10 साल पहले अवकाश प्राप्त करने वाले और 25 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले खिलाड़ी ही चयनकर्ता बनने को योग्य होंगे। कनिष्ठ चयनकर्ताओं को सालाना 15 लाख रुपये दिए जाएंगे और इस सूची में कम से कम पांच साल पहले अवकाश प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही शामिल होंगे। कार्यकारिणी के मुताबिक महिला चयनकर्ताओं को भी सालाना 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें