फोटो गैलरी

Hindi News बिजली के लिए पूर्णिया बंद असरदार

बिजली के लिए पूर्णिया बंद असरदार

विद्युत संकट के खिलाफ बिहार विकास मोर्चा के आह्वान पर दो दिवसीय पूर्णिया बंद का शनिवार को पहले दिन व्यापक असर रहा। बंद के दौरान दुकानों के शटर गिर रहे और व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहीं। इस बीच,...

 बिजली के लिए पूर्णिया बंद असरदार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्युत संकट के खिलाफ बिहार विकास मोर्चा के आह्वान पर दो दिवसीय पूर्णिया बंद का शनिवार को पहले दिन व्यापक असर रहा। बंद के दौरान दुकानों के शटर गिर रहे और व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहीं। इस बीच, बिहार विकास मोर्चा ने मांग पूरी होने एवं जिले में बाढ़ के गहराते संकट के मद्देनजर 24 का बंद वापस ले लिया है। आज शनिवार को अहले सुबह बिहार विकास मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बंद कराया।ड्ढr ड्ढr वैसे, विद्युत संकट से परशान लोगों ने भी इस बंद में सहयोग किया। इस बीच मोर्चा के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से गुलाबबाग तक झुंड बना कर लगातार घूमते देखे गये। उधर, खुश्कीबाग सब्जी एवं गुलाबबाग अनाज मंडी में भी बंद का असर देखा गया। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह चौकस था। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार दिखी। पूर्णिया चेम्बर आफ कामर्स द्वारा बंद को समर्थन मिलने के कारण व्यापारियों ने भी इस बंद में अपना सहयोग दिया। बंद कराने में प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह के अलावा डा. अशोक चौधरी, मनोज ठाकुर, मन्नू झा, गोपाल साह, सुनील सिंह, प्रणव राज प्रमुख रूप से शामिल थे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली के लिए नागरिकों की मांग एवं इसके लिए जारी आन्दोलन को देखते हुए विभाग ने पूर्णिया में 20 मेगावाट बिजली मुहैया कराने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें