फोटो गैलरी

Hindi News सीआइएसएफ जवानों से ग्रामीणों की झड़प

सीआइएसएफ जवानों से ग्रामीणों की झड़प

दहीबाड़ी ओबी डंप पर शनिवार को कोयला चुनने को लेकर ग्रामीणों एवं सीआइएसएफ जवानों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकपा (माले) के बैनर तले पतलाबाड़ी बलियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर...

 सीआइएसएफ जवानों से ग्रामीणों की झड़प
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दहीबाड़ी ओबी डंप पर शनिवार को कोयला चुनने को लेकर ग्रामीणों एवं सीआइएसएफ जवानों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भाकपा (माले) के बैनर तले पतलाबाड़ी बलियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सीआईएसएफ के जवानों ने कोयला चुनने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की तथा पैसे की मांग की। पैसे नहीं देने पर मारपीट की गयी। इस दौरान बैंक गश्ती पर जा रहे पुलिस दल के साथ माले के प्रखंड सचिव बासुदेव महतो की जमकर नोंक-झोंक हुई। तीन घंटे बाद सीआइएसएफ, पंचेत पुलिस और माले प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के बाद जाम हटा लिया गया। जाम के कारण बीसीसीएल का तेल टैंकर तथा कोयला प्रषण कार्य भी प्रभावित हुआ। समझौता वार्ता में तय हुआ है कि परियोजना से उत्पादन किया गया कोयला चुनने नहीं दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें