फोटो गैलरी

Hindi News इस साल लगेंगे ढाई करोड़ पौधे

इस साल लगेंगे ढाई करोड़ पौधे

वन विभाग इस साल राज्य के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करगा। मानसून आते ही काम शुरू कर दिया जायेगा। मुख्य वन संरक्षक (विकास) जेबी जौहर ने बताया कि इस साल 17 हाार हेक्टेयर भूमि पर...

 इस साल लगेंगे ढाई करोड़ पौधे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वन विभाग इस साल राज्य के सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण करगा। मानसून आते ही काम शुरू कर दिया जायेगा। मुख्य वन संरक्षक (विकास) जेबी जौहर ने बताया कि इस साल 17 हाार हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण किया जायेगा। जुलाई महीने से वनरोपण का काम प्रारंभ हो जायेगा। इस पर 30 करोड़ खर्च किये जायेंगे।ड्ढr सीसीएफ ने बताया कि इस बार अधिकांश पौधे फलदार होंगे। इसके अलावा शीशम, गम्हार और सखुआ के पौधे भी लगाये जायेंगे। विभाग द्वारा इस बार नीम के पौधे लगाने पर अधिक जोर दिया जायेगा। पर्यावरण की दृष्टि से नीम का पेड़ अधिक लाभदायक होता है। हालांकि इस बार पूर राज्य में पथतट रोपण नहीं किया जायेगा। लेकिन वैसे जिले, जहां सड़क निर्माण पूरा कर लिया गया है, पथतट रोपण किया जायेगा। गत वर्ष भी तीन करोड़ वृक्षारोपण किया गया था। इनमें से कितने जीवित हैं, इसका आंकलन नहीं किया गया है। जौहर ने बताया कि जुलाई के बाद जीवित पौधों का आंकलन किया जायेगा। रिएडमिशन के नाम पर पैसे की वसूलीरांची। रिएडमिशन के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा हर साल एक से पांच हाार रुपये प्रति छात्र अलग से लिया जाता है। अधिकांश स्कूलों में इस प्रकार की राशि ली जाती है। स्कूल प्रबंधन के पास लाखों रुपये जमा जरूर हो जाते हैं। लेकिन बच्चों को इसका अलग से कोई भी लाभ नहीं मिलता। डीपीएस में 3500 रुपये, जेवीएम में 3000 रुपये, ऑक्सफोर्ड में 5000 रुपये, ब्रिजफोर्ड में 3000 रुपये,संत थोमस में 1700 रुपये सालाना नामांकन के नाम पर अलग से लिये जाते हैं। स्कूलपिछले सत्र की फीनये सत्र की फीड्ढr जेवीएम श्यामलीड्ढr (प्रेप से कक्षा पांच)40 रुपये60 रुपयेड्ढr जेवीएम श्यामलीड्ढr (छह से आठ)522 रुपये730 रुपयेड्ढr ऑक्सफोर्ड स्कूल500 रुपये750 से 1200ड्ढr बिशप गर्ल्स नामकुमड्ढr (केाी से कक्षा 2)780 रुपये1015 रुपयेड्ढr बिशप गर्ल्स नामकुमड्ढr (तीन से 10 )830 रुपये1080 रुपयेड्ढr डीएवी हेहलड्ढr (नर्सरी से दो)510 रुपये60 रुपयेड्ढr ब्रिजफोर्ड (कक्षा 1)425 रुपये625 रुपयेड्ढr संत मेरी(नर्सरी)420 रुपये480 रुपये

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें