फोटो गैलरी

Hindi News पटना में अल्पसंख्यक महापंचायत नवंबर में

पटना में अल्पसंख्यक महापंचायत नवंबर में

राजद अकलियत कमिटी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देने के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करगी। कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष मो. नेमातुल्लाह ने कहा है कि नवम्बर के पहले सप्ताह में पटना में...

 पटना में अल्पसंख्यक महापंचायत नवंबर में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद अकलियत कमिटी भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देने के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करगी। कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष मो. नेमातुल्लाह ने कहा है कि नवम्बर के पहले सप्ताह में पटना में अल्पसंख्यक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। कमिटी के तत्वावधान में रविवार को यहां आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन में केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री अली असरफ फातमी ने कहा कि नीतीश सरकार मुसलमानों को खंड-खंड में बांटना चाहती है।ड्ढr ड्ढr विधानसभा में विपक्ष के उपनेता शकील अहमद खां ने कहा कि नीतीश सरकार का एक ही मकसद है, मुसलमानों के वोट को बांटकर आडवाणी की सरकार बनवाना। उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा चलायी जा रही अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला मुख्यालयों में सूचना केन्द्र खोला जाएगा। विधानपरिषद में विपक्ष के नेता गुलाम गौस ने कहा कि नीतीश सरकार उर्दू जबान को मिटाने पर तुली हुई है। विधान पार्षद तनवीर हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन वर्षो के कार्यकाल में मुसलमानों को दूसर दर्जे का नागरिक बना दिया है। इसका जवाब लोकसभा चुनाव में उन्हें मिलेगा। सम्मेलन को कमिटी के राज्य प्रवक्ता रईस आजम, सुहैल अहमद खान, महबूब आलम, शेर खान, अफरीन परवीन, नौशाबा खान समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें