फोटो गैलरी

Hindi News जॉर्जिया मुद्दे पर ईयू की आपात बैठक

जॉर्जिया मुद्दे पर ईयू की आपात बैठक

्रांस के राष्ट्रपति और यूरोपीय संघ (ईयू) के वर्तमान अध्यक्ष निकोलस सरकोजी ने जार्जिया संकट पर विचार करने के लिए एक सितंबर को ईयू की आपात बैठक बुलाई है। सरकोजी के कार्यालय की ओर से रविवार को जारी...

 जॉर्जिया मुद्दे पर ईयू की आपात बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

्रांस के राष्ट्रपति और यूरोपीय संघ (ईयू) के वर्तमान अध्यक्ष निकोलस सरकोजी ने जार्जिया संकट पर विचार करने के लिए एक सितंबर को ईयू की आपात बैठक बुलाई है। सरकोजी के कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार यह बैठक बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में होगी। बयान के अनुसार इस बैठक में जॉर्जिया संकट, उस पर ईयू के रुख, उसे मुहैया कराई जाने वाली सहायता तथा रूस के साथ भावी संबंधों पर चर्चा होगी। उधर रूसी रक्षामंत्री अनातोली सेर्दीयुकोव ने कहा है कि रूस शुक्रवार तक जॉर्जिया से अपनी सेनाएं हटा लेगा। इसके पहले फ्रांस और अमेरिका ने फ्रांसीसी मध्यस्थता वाले युद्धविराम समझौते को पूरा नहीं करने के कारण रूस की आलोचना की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें