फोटो गैलरी

Hindi News सीसीएल कामगारों को वापस मिलेंगे 13 लाख

सीसीएल कामगारों को वापस मिलेंगे 13 लाख

पेंशन मद में अधिक कटौती कर ली गयी 13 लाख दो हाार रुपये की राशि सीसीएल मुख्यालय के 1268 कामगारों को वापस मिलेगी। इसका प्रस्ताव प्रबंधन कंपनी बोर्ड की अगली बैठक में ले जायेगा। क्षेत्रीय स्तर पर भी इसकी...

 सीसीएल कामगारों को वापस मिलेंगे 13 लाख
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पेंशन मद में अधिक कटौती कर ली गयी 13 लाख दो हाार रुपये की राशि सीसीएल मुख्यालय के 1268 कामगारों को वापस मिलेगी। इसका प्रस्ताव प्रबंधन कंपनी बोर्ड की अगली बैठक में ले जायेगा। क्षेत्रीय स्तर पर भी इसकी गणना करायी जायेगी। अधिक कटौती की बात सामने आने पर वहां भी पैसा वापस होगा। डीएफ डॉ एके सरकार से इस मुद्दे पर बातचीत के बाद द झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के महासचिव सनत मुखर्जी ने यह जानकारी दी।ड्ढr पेंशन मद में बेसिक का दो प्रतिशत काटना था। कुछ साल तक किसी कारणवश यह नहीं काटा जा सका। वैधानिक प्रावधान होने के कारण केंद्र सरकार ने इसकी कटौती का निर्देश दिया। इसमें कामगारों से सूद समेत राशि वसूली गयी। बताया जाता है कि इस क्रम में कई जगह गलत गणना हुई। इससे वीवी स्टेटमेंट और एकाउंट रिकार्ड में अंतर पाया गया। बाद में पुन: राशि वसूल करने की बात सामने आयी। इसका विरोध संगठनों ने किया। उनका कहना था कि प्रबंधन की चूक का खामियाजा कामगार क्यों भुगते? इस बीच कई के वेतन से यह राशि काट भी ली गयी। शिष्टमंडल में सुभाषीश चटर्ाी, गौतम मांझी, मधु उरांव, एके तिवारी, शत्रुघ्न प्रसाद भी मौजूद थे।ड्ढr कोल इंडिया प्रोमोशन देगाड्ढr कोल इंडिया राजभाषा संवर्ग के वरीय निजी सहायकों को सचिव के पद पर शीघ्र प्रोन्नति देगा। इसके लिए सभी कंपनियों में इस पद पर कार्यरत कामगारों की जानकारी मंगायी गयी है। सीसीएल के प्रभारी जीएम (इइ) एसके सिंह ने सभी सीजीएम, जीएम और डीाीएम को 25 अगस्त को इस बाबत पत्र भेजा है। इसमें विहित प्रपत्र में आवश्यक जानकारी शीघ्र भेजने को कहा है। ताकि इसे आगे की कार्रवाई के लिए कोल इंडिया कोलकाता भेजा जा सके।ड्ढr अंग्रेजी संवर्ग के लोगों को प्रोमोशन देने के लिए 20 जुलाई को परीक्षा भी ली जा चुकी है। पहले राजभाषा संवर्ग की उपेक्षा की गयी थी। इस संबंध में दैनिक हिन्दुस्तान में खबर भी छपी थी।ड्ढr अधिकारी का तबादलाड्ढr सीसीएल के एम-2 रैंक के अधिकारी आरएन साहू का ट्रांसफर आग्रह पर एसइसीएल कर किया गया है। वह जीएम बीएंडके ऑफिस में पदस्थापित थे। उन्हें रिलीज कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें