फोटो गैलरी

Hindi News गया में नक्सलियों से मुठभेड़

गया में नक्सलियों से मुठभेड़

इमामगंज थाने के पुलिस गश्ती दल पर हमले के बाद माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को इमामगंज के लुटुआ जंगल में पुन: मुठभेड़ हुई। पुलिस और नक्सलियों के बीच लुटुआ (पत्थरकट्टी)...

 गया में नक्सलियों से मुठभेड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इमामगंज थाने के पुलिस गश्ती दल पर हमले के बाद माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को इमामगंज के लुटुआ जंगल में पुन: मुठभेड़ हुई। पुलिस और नक्सलियों के बीच लुटुआ (पत्थरकट्टी) जंगल में दिन के करीब ढाई बजे से शुरू हुई मुठभेड़ में सीआरपी के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बांकेबाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद गया के एएनएमएमसीएच के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है।ड्ढr ड्ढr पुलिस अधीक्षक डा. परेश सक्सेना ने बताया कि लुटुआ में छापेमारी करने गए सशस्त्र बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है तथा इसमें सीआरपी के दो जवान गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के भी हताहत होने की सूचना है लेकिन, पहाड़ी -जंगल व अंधेर का लाभ उठाते हुए वे लोग अपने साथियों को ले भाग रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि लुटुआ जंगल की पथलौटिया जगह के समीप नक्सली किसी योजना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई। शेरघाटी के डीएसपी बलिराम चौधरी, इमामगंज के इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश व बांकेबाजार-इमामगंज के थानाध्यक्ष , सीआरपी, सैप, एसटीएफ व जिला पुलिस बल के साथ लुटुआ जंगल में छापेमारी करने गए। पुलिस को देखते ही भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से रात करीब आठ बजे तक मुठभेड़ होती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें