फोटो गैलरी

Hindi News औरंगाबाद में पासबुक के लिए हंगामा, बीडीओ से र्दुव्‍यवहार

औरंगाबाद में पासबुक के लिए हंगामा, बीडीओ से र्दुव्‍यवहार

दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में इंदिरा आवास के लाभार्थियों के बीच पासबुक वितरण के समय कुछ लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और वहां पर रखे फर्नीचर को उठाकर फेंक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को...

 औरंगाबाद में पासबुक के लिए हंगामा, बीडीओ से र्दुव्‍यवहार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में इंदिरा आवास के लाभार्थियों के बीच पासबुक वितरण के समय कुछ लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और वहां पर रखे फर्नीचर को उठाकर फेंक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दाउदनगर प्रखंड कार्यालय पर ओबरा तथा दाउदनगर बीडीओ द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इंदिरा आवास के लाभार्थियों के बीच पासबुक बांटी जा रही थी। तभी कुछ लोगों ने विधायक की उपस्थिति में पासबुक बंटवाने की मांग को लेकर शिविर में हंगामा मचाया तथा फर्नीचर को उठाकर फेंक दिया। उनके द्वारा बीडीओ तथा जनप्रतिनिधियों के साथ र्दुव्‍यवहार भी किया गया। मामले को बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया तब जाकर हंगामा करने वाले लोग भाग खड़े हुए। दाउदनगर के बीडीओ विमलेश झा द्वारा एक लिखित सूचना थाने में दर्ज कराई गई है। गया के अतरी में महादलितों ने की तोड़फोडड़्ढr नीमचकबथानीअतरी (नि.सं. ए.सं.)। सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करीब पांच सौ महिला-पुरुष महादलितों ने अतरी प्रखंड मुख्यालय में जमकर उत्पात मचाया व तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों को तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा तथा अतरी प्रमुख के चैंबर का किवाड़-तोड़ दिया। सोमवार को करीब एक बजे भ्रष्टाचार विरोधी मंच के बैनर तले अतरी प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने आए चकरा व जीरी पंचायत के प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनलोगों को न तो इंदिरा आवास मिला है और न ही बीपीएल में नाम है। राशन किरासन भी लोगों को नहीं मिलता है। प्रदर्शनकारियों ने मोहड़ा के बीडीओ व प्रमुख के नेमप्लेट भी तोड़ दिए तथा एफसीआई गोदाम से ट्रैक्टर पर लादे जा रहे खिचड़ी योजना के चावल को भी जमीन पर फेंक दिया। बाद में अतरी थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। कैमूर में छात्रों का ब्लॉक आफिस पर कब्जाड्ढr रामगढ़ (कैमूर) (सं.सू.)। प्रमाण पत्र बनाने में विलंब किए जाने के खिलाफ सोमवार की दोपहर छात्रों ने प्रखंड कार्यालय में घुसकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रों ने कार्यालय में रखे आय, निवास तथा जाति प्रमाण पत्र के हाारों आवेदनों को फाड़ दिए। एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। छात्रों का उतने समय तक कार्यालय पर कब्जा रहा। बीडीओ शशिकांत पासवान के संबंध में बताया गया कि वे छुट्टी पर हैं तथा बीडीओ के प्रभार रहे अधिकारी मौजूद नहीं थे। फिलवक्त छात्रवृति के फार्म भर जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें