फोटो गैलरी

Hindi News सिंगूर में ही रहेगी नैनो परियोजना : बुद्धदेव

सिंगूर में ही रहेगी नैनो परियोजना : बुद्धदेव

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने टाटा की लखटकिया कार नैनो परियोजना की विवादित जमीन किसानों को वापस किए जाने से की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। भट्टाचार्या ने मंगलवार को एक...

 सिंगूर में ही रहेगी नैनो परियोजना : बुद्धदेव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने टाटा की लखटकिया कार नैनो परियोजना की विवादित जमीन किसानों को वापस किए जाने से की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। भट्टाचार्या ने मंगलवार को एक उद्योग सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि वह जमीन को वापस नहीं कर सकते हैं। टाटा की लखटकिया कार नैनो की सिंगूर में एक हजार एकड़ भूमि में से 400 एकड़ को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवादित जमीन को किसानों को फिर से वापस करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सांसद ममता बनर्जी पिछले तीन दिन से परियोजना स्थल पर धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि 400 एकड़ भूमि को वापस देने का मतलब है परियोजना को छोड़ देना और वह ऐसा कर नहीं सकते हैं। विवाद को देखते हुए टाटा समूह के अध्यक्ष रतन टाटा परियोजना को वहां से हटाने की धमकी भी दे चुके हैं। इसके बाद कई रायों ने नैनो परियोजना को अपने यहां लगाने की पेशकश भी की है। नैनो परियोजना के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने एक हजार एकड़ कृषि भूमि अधिग्रहित की थी। इसके लिए सरकार की तरफ से मुआवजे की पेशकश की गई थी, किंतु कुछ ऐसे किसान जिसके पास परियोजना स्थल पर कुछ भूमि है, मुआवजा लेने से मना कर दिया है और जमीन वापसी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। आंदोलनकारियों की अगुवाई कर रही ममता बनर्जी ने परियोजना स्थल पर धरना शुरू किया हुआ है और उनका कहना है कि जब तक किसानों को उनकी जमीन वापस नहीं कर दी जाती, धरना निरंतर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई है कि बनर्जी को आंदोलन खत्म करने के लिए राजी कर लेंगे। इस संबंध में वह बनर्जी को दो पत्र भी लिख चुके हैं, किंतु अभी कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है। भट्टाचार्या ने कहा कि वह अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मेरा अभी भी विश्वास है कि मैं विपक्ष को समझा सकता हूं, मेरा मानना है कि हमारे बीच सहमति हो जानी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें