फोटो गैलरी

Hindi News नये सीएम भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करायें

नये सीएम भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करायें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा है कि नयी सरकार को भ्रष्टाचार की जांच करानी चाहिए, ताकि राज्य की जनता को महसूस हो कि जो नया चेहरा आया है वह अच्छाई के लिए है। उन्होंने धमकी भर लहो...

 नये सीएम भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करायें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू ने कहा है कि नयी सरकार को भ्रष्टाचार की जांच करानी चाहिए, ताकि राज्य की जनता को महसूस हो कि जो नया चेहरा आया है वह अच्छाई के लिए है। उन्होंने धमकी भर लहो में कहा कि नयी सरकार अगर सुझाव नहीं मानेगी, तो हम सोचेंगे। बलमुचू मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सरकार को ऐसा काम करना होगा कि यूपीए फोल्डर अधिक से अधिक से सीटें निकाल सके। बैठक के दौरान शाम 6.30 बजे शिबू सोरन भी आये। इसके बाद सुबोध कांत सहाय और फुरकान भी पहुंचे। कांग्रेस विधायक दल के नेता मनोज यादव ने कहा कि कांग्रेस ने तो पूर्व में ही शिबू को समर्थन देने का निर्णय लिया था। 22 माह में मधु कोड़ा की सरकार ने सफलता और असफलता के बीच काम किया। नयी सरकार की दिशा क्या होनी चाहिए, बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा की गयी। कहा गया कि कोड़ा सरकार की असफलता का मुख्य कारण सीएमपी का पूरा नहीं हो पाना है। इसलिए कांग्रेस पार्टी अब नयी सरकार से सीएमपी को प्राथमिकता देने की मांग करगी। केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कमेटी बनाने पर भी बल दिया गया। यादव ने बताया कि पिछली स्टीयरिंग कमेटी दिखावे की थी। नयी स्टीयिरग कमेटी को कारगर बनाया जायेगा। हर माह कमेटी की बैठक सुनिश्चित करायी जायेगी। पंचायत चुनाव कराने पर भी बल दिया गया। बैठक में थॉमस हांसदा, नियेल तिर्की, मनोज यादव, सुखदेव भगत और मो. इजराइल अंसारी शामिल हुए, जबकि गोपाल शरण नाथ शाहदेव और सौरभ नारायण सिंह भाग नहीं ले सके। ताजपोशी में लेंगे हिस्सा रांची। कांग्रेस विधायकों की नाराजगी दूर हो गयी है। 27 को शिबू सोरन की ताजपोशी में पार्टी के विधायक हिस्सा लेंगे। कांग्रेस विधायकों को मनाने के लिए शिबू सोरन 26 अगस्त की शाम प्रदीप कुमार बलमुचू के आवास पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें