फोटो गैलरी

Hindi News ललित मेहता हत्याकांड की सीबीआइ जांच शुरू

ललित मेहता हत्याकांड की सीबीआइ जांच शुरू

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षीयोजना राष्ट्रीय ग्रामीण रोगार गारंटी अधिनियम (नरगा) में व्याप्त भ्रष्टाचार, नेता-अधिकारी-ठेकेदारों के नापाक गंठाोड़ और इनके विरुद्ध मुखर होने वालों की आवाज खामोश करने की...

 ललित मेहता हत्याकांड की सीबीआइ जांच शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षीयोजना राष्ट्रीय ग्रामीण रोगार गारंटी अधिनियम (नरगा) में व्याप्त भ्रष्टाचार, नेता-अधिकारी-ठेकेदारों के नापाक गंठाोड़ और इनके विरुद्ध मुखर होने वालों की आवाज खामोश करने की वीभत्स परिपाटी की पोलपट्टी अब सीबीआइ खोलेगी। इस निमित्त नरगा में लूटखसोट का प्रखर मुखालफत करने वाले ग्राम स्वराज केंद्र (एनजीओ) के सचिव ललित मेहता हत्याकांड की सीबीआइ जांच आरंभ हो गयी है। ललित मेहता की हत्या इसी वर्ष 14 मई को उस समय कर दी गयी थी, जब राष्ट्रीय स्तर के अर्थशास्त्री ज्याद्रेंज से मिलने वे पलामू से छतरपुर पहुंचे थे। वापसी के क्रम में विश्रामपुर घाटी में दुश्मनों ने ताबड़तोड़ पत्थर चला ललित की हत्या कर डाली थी। नरगा का निरंतर मुखालफत करने के कारण उनकी हत्या राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें