फोटो गैलरी

Hindi News आर्सेलरमित्तल पर 110,000 डॉलर का जुर्माना

आर्सेलरमित्तल पर 110,000 डॉलर का जुर्माना

टील निर्माता कंपनी आर्सेलरमित्तल की कनाडाई इकाई आर्सेलरमित्तल टुबुलर प्रोडक्ट्स पर व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिनियम (ओएचएसए) का उंघन करने के लिए 110,000 डॉलर का जुर्माना किया गया है। यह...

 आर्सेलरमित्तल पर 110,000 डॉलर का जुर्माना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

टील निर्माता कंपनी आर्सेलरमित्तल की कनाडाई इकाई आर्सेलरमित्तल टुबुलर प्रोडक्ट्स पर व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा अधिनियम (ओएचएसए) का उंघन करने के लिए 110,000 डॉलर का जुर्माना किया गया है। यह जुर्माना कंपनी पर इसलिए लगाया गया क्योंकि उसके एक कामगार को काम के दौरान चोट लगने के कारण पांव गंवा देना पड़ा था। श्रम मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा कि टोरंटो के बाहरी इलाके में स्थित ब्रांम्पटन शहर में एक कामगार काम के दौरान बुरी तरह घायल हो गया था। काम के दौरान करीब 2.7 मीट्रिक टन वजन वाली स्टील उसके पैर पर जा गिरी और घुटने के नीचे उसका पैर कट गया। वक्तव्य के मुताबिक उसकी नियोक्ता होने के कारण कंपनी को दोषी ठहराया गया और उसपर जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त उस पर प्रोविंशियल ऑफेंस एक्ट के तहत 25 फीसदी का एक अन्य जुर्माना भी लगाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें