फोटो गैलरी

Hindi News रसोई बजट बढ़ा, पर महंगाई दर में कमी

रसोई बजट बढ़ा, पर महंगाई दर में कमी

ऊपरी तौर पर महंगाई का नया आंकड़ा यह सुखद संकेत देता है कि इसकी दर 12.63 फीसदी से कम होकर 12.40 फीसदी पर आ गई है लेकिन सच यह है कि आपकी रसोई और महंगी हो गई है। बीते 16 अगस्त को समाप्त हुये सप्ताह के...

 रसोई बजट बढ़ा, पर महंगाई दर में कमी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊपरी तौर पर महंगाई का नया आंकड़ा यह सुखद संकेत देता है कि इसकी दर 12.63 फीसदी से कम होकर 12.40 फीसदी पर आ गई है लेकिन सच यह है कि आपकी रसोई और महंगी हो गई है। बीते 16 अगस्त को समाप्त हुये सप्ताह के दौरान खाने-पीने की कई अहम चीजों के दाम और बढ़ गये हैं। इनमें प्रमुख रूप से चाय, चीनी, दालें और मसाले आदि हैं। फलों के दाम भी बढ़े हैं। साथ ही स्टील महंगा होने की वजह से घर बनाना भी और कठिन हो गया है। यही नहीं, अगर आप हाल-फिलहाल कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी जेब फिर से देखनी होगी क्योंकि इसके मूल्य अप्रत्याशित रूप से 17 फीसदी बढ़ गये हैं। उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी महंगाई के नये आंकड़ों के मुताबिक मूंग दाल के मूल्य 3 फीसदी, मसालों के दाम 2 फीसदी, चाय, मसूर और उड़द के मूल्य एक-एक फीसदी और बढ़ गये हैं। इसी सप्ताह के दौरान चीनी के मूल्य 4 फीसदी और खांडसारी का मूल्य एक फीसदी बढ़ा है। रसोई के साथ ही घर बनाना भी और कठिन हुआ है क्योंकि संबंधित सप्ताह के दौरान पिग ऑयरन के साथ ही सरिया और राउंड आदि स्टील उत्पादों के मूल्य एक-एक फीसदी और बढ़ गये हैं। यही नहीं, कॉटन यार्न और कॉटन ग्रे क्लॉथ के मूल्य क्रमिक रूप से 6 फीसदी और 4 फीसदी बढ़ गये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें