फोटो गैलरी

Hindi News पाकुड़ में ठनका गिरने से नौ मरे

पाकुड़ में ठनका गिरने से नौ मरे

पाकुड़ जिले के हिरणपुर मवेशी हटिया परिसर में गुरुवार को बज्रपात होने से चार बच्चे समेत लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि दर्जनों मवेशी व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज...

 पाकुड़ में ठनका गिरने से नौ मरे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकुड़ जिले के हिरणपुर मवेशी हटिया परिसर में गुरुवार को बज्रपात होने से चार बच्चे समेत लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि दर्जनों मवेशी व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज हिरणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेंटलुक अस्पताल एवं पाकुड़ सदर अस्पताल में किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि मकबूल मिया (45), वीचामहल (लिट्टीपाड़ा), शेफुल शेख (35), कुमरपुर, तीलबीटा, अंसारूल अंसारी (32), कुमरपुर, हसनात अली (30) बड़पोखर, नुरइस्लाम अंसारी (38) कुसमा (बरहेट), वसंती कुमारी (10) पिता सुनील मंडल रानीपुर, आमीर अंसारी (5) पिता रफिक अंसारी, झनागड़िया (ल्ट्टिीपाड़ा) तथा दो सगा भाई बहन क्रमश: मो. सहााता (7) एवं सहााद अंसारी (6) पिता महफूा अंसारी, हाथकाठी (हिरणपुर) की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी है। जबकि मो. आमीर हुसने (30) संग्रामपुर (पाकुड़) नुरूद्दीन अंसारी (45) कुसमा, मो. शहीद अली (32) उधवा, मंसुर आलम (26) उधवा, लेदु मोमिन (बाबुपुर), असरफुल शेख (36) जीकर घाटी, अंसुर अंसारी (36) एवं मुवारक अंसारी (16) बड़पोखर अनिकुल अंसारी (8) गंभीर रूप से घायल है सभी का इलाज किया जा रहा है और चार-पांच व्यापारियों की स्थिति गंभीर होते देख पाकुड़ सदर अस्पताल रफर कर दिया गया है। घायल मो. आमीर हुसेन ने बताया कि लगभग 1.30 बजे दिन में घनघोर बारीश के बीच जबरदस्त बिजली चमक रही थी तो दर्जनों मवेशी व्यापारी मृतक बसंती कुमारी के चाय की दुकान में छुप गये जो नीम पेड़ के नीचे स्थित है। नीम पेड़ पर ही वज्रपात हुआ और पेड़ को चीरते हुए वज्र झोपड़ीनुमा चाय की दुकान पर गिरा। जिससे हमलोगों में से कुछ लोग बेहोश हो गये और लोग की मृत्यु हो गई।ड्ढr मौके पर सभी घायलों एवं मृतकों को उपस्थित व्यापारियों ने हिरणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सेंटलुक मिशन में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त उा. मनीश रांन, पुलिस अधीक्षक सम्पत मीणा, पुलिस उपाधीक्षक हरिनारायण मोहली, पुलिस निरीक्षक मधुकश्यप, सीओ हेमा प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे।ड्ढr उपायुक्त डा. मनीश रांन ने कहा सभी मृतक परिवार वालों को झारखंड आपदा प्रबंधक के मद से एक-एक लाख मुआवजा राशि दी जाएगी तथा सभी घायलों को 7500 रुपए के साथ मुफ्त में इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शवों का पोस्टामर्टम हिरणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कर शव को उनके परिानों को सौंप दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें