फोटो गैलरी

Hindi News चैम्पियनों को चैम्पियन माना लखनऊ विवि ने

चैम्पियनों को चैम्पियन माना लखनऊ विवि ने

राष्ट्रीय खिलाड़ियों के आगे आखिरकार लखनऊ विश्वविद्यालय झुकने को माबूर हो गया। शुक्रवार को कुलपति प्रो. एएस बरार ने एडमिशन के लिए भटक रहे राष्ट्रीय चैम्पियन खिलाड़ियों को बुलाकर उन्हें दाखिला देने की...

 चैम्पियनों को चैम्पियन माना लखनऊ विवि ने
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय खिलाड़ियों के आगे आखिरकार लखनऊ विश्वविद्यालय झुकने को माबूर हो गया। शुक्रवार को कुलपति प्रो. एएस बरार ने एडमिशन के लिए भटक रहे राष्ट्रीय चैम्पियन खिलाड़ियों को बुलाकर उन्हें दाखिला देने की घोषणा कर दी। उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया सेोुड़े शिक्षकों को गलत ढंग सेोानकारी देने के लिए फटकार भी लगाई। इस मामले को ‘हिन्दुस्तान’ ने प्रकाशित किया था।ड्ढr वेट लिफ्टिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी व यूपी की स्ट्रांग वूमेन का खिताबोीतने वाली कविता कुमारी ने कहा कि आखिर वह सच्ची साबित हुई। उन्होंने विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए काफी चक्कर काटे। उन्हें अब एमए आधुनिक भारतीय इतिहास में प्रवेश मिल गया है। वह कहती है कि अब वह पांाब सरकार का ऑफर कुबूल नहीं करगी। हैण्डबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी इंदु गुप्ता को बीकॉम में दाखिला दिया गया है। इसी खेल की राष्ट्रीय खिलाड़ी आरती निषाद को बीए में प्रवेश व क्रिकेट के श्यामपति को भी प्रवेश देने की हरी झंडी मिल गई है। कुलपति का कहना है कि वह खिलाड़ियों का अपमान नहीं कर सकते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें