फोटो गैलरी

Hindi News पालीगंज में बेहोश होने तक पीटती रही पुलिस

पालीगंज में बेहोश होने तक पीटती रही पुलिस

अपराधियों से अक्सर मात खाने वाली पुलिस ने शनिवार को पालीगंज के लालगंज सेहरा में निरीह छात्र-छात्राओं पर अपनी मर्दानगी दिखायी। मामूली सी बात पर स्कूल से घर लौट रहे तीन छात्रों गोपाल, अरविंद और रविकांत...

 पालीगंज में बेहोश होने तक पीटती रही पुलिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अपराधियों से अक्सर मात खाने वाली पुलिस ने शनिवार को पालीगंज के लालगंज सेहरा में निरीह छात्र-छात्राओं पर अपनी मर्दानगी दिखायी। मामूली सी बात पर स्कूल से घर लौट रहे तीन छात्रों गोपाल, अरविंद और रविकांत को सिगोड़ी पुलिस ने इतना पीटा कि ये बेहोश हो गए। छुड़ाने गयी दो छात्राओं रूबी और लीला को भी पुलिस वालों ने नहीं बख्शा। हद तो तब हो गई कि पिटाई से बेहोश छात्रों को मौके पर ही छोड़ पुलिस धीर से खिसक गयी, जसे कि कुछ हुआ ही न हो। सभी जख्मी छात्र पास के ही गुल्लीटांड़ गांव के निवासी थे। पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई की जानकारी होते ही इलाके के लोग भड़क उठे और बंदी बाग के पास पालीगंज- सिगोड़ी सड़क जाम कर दी। वे दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम करीब पांच घंटे तक रहा। बाद में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दे थानेदार विनोद पाण्डेय ने लोगों को समझाया और विधायक एन.के. नंदा ने भी पहल की तब जाम खत्म हुआ।ड्ढr इस बीच पालीगंज रफरल अस्पताल में भर्ती छात्रों ने बताया कि वे लोग सेहरा मध्य विद्यालय से घर लौट रहे थे कि पुलिस ने साथ लौट रही लड़कियों से छेडख़ानी का आरोप लगा बेरहमी से पीटा और थूक भी चटवाया। लड़कियों ने भी ऐसा ही कहा। उधर पुलिस ने बताया कि लड़कों ने डॉगी कहा था और अश्लील हरकत करने से मना करने पर गाली देने लगे थे। पुलिस ने मारपीट से भी इंकार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें