फोटो गैलरी

Hindi News हचा कमेटी के सदस्य मुहैया करायेंगे कवर नंबर

हचा कमेटी के सदस्य मुहैया करायेंगे कवर नंबर

हा-2008 के यात्रियों को हा कमेटी के सदस्य कवर नंबर मुहैया करायेंगे। 30 अगस्त को झारखंड राज्य हा कमेटी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कमेटी के अध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी ने बताया कि हा यात्रियों...

 हचा कमेटी के सदस्य मुहैया करायेंगे कवर नंबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

हा-2008 के यात्रियों को हा कमेटी के सदस्य कवर नंबर मुहैया करायेंगे। 30 अगस्त को झारखंड राज्य हा कमेटी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कमेटी के अध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी ने बताया कि हा यात्रियों को डाक के माध्यम से कवर नंबर (ोआर) भेजा गया था, लेकिन अधिकांश लोगों को अब तक नहीं मिला है। कमेटी के सदस्यों को अपने-अपने इलाके के हा यात्रियों को कवर नंबर मुहैया कराने की जिम्मेवारी दी गयी।मक्का में हरम शरीफ के निकट के इमारतों के टूटने की जानकारी मिली है। इससे अजीजिया श्रेणी के हा यात्रियों की परशानी बढ़ गयी है। व्हाइट और अजीजिया श्रेणी के हा यात्रियों के लिए विशेष श्रेणी की सुविधा देने का फैसला किया गया है। दोनों श्रेणी के यात्रियों को अब 70,102 रुपये का भुगतान करना होगा। फार्म जमा करते समय उन्हें व्हाइट श्रेणी में 63,206 और अजीजिया श्रेणी में 62,042 रुपये जमा करने की जानकारी दी गयी थी। इस नयी दर से दोनों श्रेणी के यात्रियों को छह सौ रियाल अतिरिक्त वहन करना पड़ेगा। बैठक में इसका विरोध किया गया। केंद्रीय हा कमेटी से विरोध दर्ज कराने का फैसला लिया गया। हा कमेटी के सचिव अहमद हुसैन सदस्य हाजी मोख्तार अहमद, मौलाना कुतुबुद्दीन रिावी, मौलाना तहाीबुल हसन, कारी उज्जर कासमी, फुरकान अंसारी के प्रतिनिधि हाजी इकरारूल हसन, अली अख्तर, मो शमीम अहमद, हाजी जनुल आबेदीन आदि बैठक में मौजूद थे।ड्ढr ईद के बाद हा ट्रेनिंगड्ढr ईद के बाद हा ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा। हा यात्रियों को मेंनेजाइटिस का टीका दिया जायेगा। 30 अगस्त को हा कमेटी की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। ईद के बाद हा कमेटी की बैठक होगी। उसमें ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया जायेगा।ड्ढr नयी सरकार से काफी उम्मीदेंड्ढr झारखंड राज्य हा कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री शिबू सोरन को बधाई दी गयी। नयी सरकार से अल्पसंख्यकों की समस्याओं के त्वरित निदान की अपेक्षा की गयी। कमेटी के अध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक आयोग, अल्पसंख्यक वित्त निगम का गठन, उर्दू टंककों की नियुक्ति सहित अल्पसंख्यकों की अन्य लंबित समस्याओं का जल्द से जल्द निष्पादन करने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें