फोटो गैलरी

Hindi News राजस्थानी लोकसंस्कृति उतर आई राजधानी में

राजस्थानी लोकसंस्कृति उतर आई राजधानी में

अरर-रर माहरो ढोलना माहरो बिगड़ गयो नंदलाल मार चूड़ियां खनक र खनक जाए मइया यशोदा ओढ़नी ओढ़े तू उड़-उड़ जाए .. राजस्थान की मिट्टी में रची-बसी संस्कृति राजधानी पटना में उतर आयी। राजस्थान की परंपरागत...

 राजस्थानी लोकसंस्कृति उतर आई राजधानी में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अरर-रर माहरो ढोलना माहरो बिगड़ गयो नंदलाल मार चूड़ियां खनक र खनक जाए मइया यशोदा ओढ़नी ओढ़े तू उड़-उड़ जाए .. राजस्थान की मिट्टी में रची-बसी संस्कृति राजधानी पटना में उतर आयी। राजस्थान की परंपरागत वेशभूषा में सजी महिलाओं ने जब राजस्थान की लोकगीतों पर थिरकना व डांडिया शुरू किया तो पूरा माहौल राजस्थान की लोकसंगीत में डूब गया।ड्ढr ड्ढr इस कार्यक्रम में बोरिंग रोड से पटना सिटी तक के लोगों ने शिरकत किया। मौका था श्याम सेवा ट्रस्ट मारवाड़ी कालोनी, न्यूृ बहादुरपुर द्वारा आयोजित राजस्थानी नृत्य व डांडिया कार्यक्रम का। चौठ-चंदा के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम पूरी तरह राजस्थानी रंग में सराबोर था। आर्केस्ट्रा की धुनों पर सब थिरक रहे थे। सुधा अग्रवाल, लक्ष्मी काबड़ा, नीतू सेरानी, रक्षा सेरानी, पुष्पा सिन्हा, तृप्ति अग्रवाल, पलक बंसल, सीता अग्रवाल सहित मारवाड़ी समाज की करीब तीन सौ महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में सजी -संवरीं थीं। जैसे ही राजस्थानी लोकगीत फिजां में गूंजने लगे वैसे ही महिलाओं के साथ पुरुषों के भी पांव थिरकने लगे। इस मौके पर अध्यक्ष विनोद सेरानी, महासचिव गोपाल खेमका, अनिल पोद्दार, ओम टिब्बड़ेवाल, शांति टिब्बड़ेवाल, रामा मोहता व मीडिया प्रभारी बजरंग अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभायी।ड्ढr ड्ढr नुक्कड़ नाटक ‘जीवन अनमोल’ का मंचनड्ढr पटना (सं.सू.)। एड्स पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘जीवन अनमोल’ का मंचन रविवार को आयकर गोलम्बर पर किया गया। नाटक के माध्यम से समाज में बढ़ रहे एड्स के प्रकोप को रोकने की हिदायत लोगों को दी गई। कलाकारों ने एड्स से बचने के विभिन्न उपाय आम लोगों को बताए। मोहन कुमार वर्मा लिखित नाटक का निर्देशन कुमार मुरारी वर्मा ने किया। अपने अभिनय से कलाकारों ने सबों को प्रभावित किया। इसके मुख्य कलाकार सुरश सिंह शहाादा, रामकरण, बारिश खान, मुन्ना कुमार सिन्हा, राधा देवी, उदय सागर, चंदन कुमार, वीरन्द्र, विनोद कुमार, टिंकू चौधरी, सोनी कुमारी और सुजीत कुमार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें