फोटो गैलरी

Hindi Newsरक्षा बजट आवंटन में वित्त मंत्री चिदंबरम ने किया इजाफा

रक्षा बजट आवंटन में वित्त मंत्री चिदंबरम ने किया इजाफा

देश के रक्षा बजट का आवंटन बढ़ाकर दो लाख तीन हजार 672 करोड रुपये कर दिया गया है। पिछले साल का रक्षा आवंटन एक लाख 93 हजार 460 करोड रुपये था।     वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने आज 2013-14...

रक्षा बजट आवंटन में वित्त मंत्री चिदंबरम ने किया इजाफा
एजेंसीThu, 28 Feb 2013 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के रक्षा बजट का आवंटन बढ़ाकर दो लाख तीन हजार 672 करोड रुपये कर दिया गया है। पिछले साल का रक्षा आवंटन एक लाख 93 हजार 460 करोड रुपये था।
   
वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने आज 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए लोकसभा में कहा कि रक्षा आवंटन में 86, 741 करोड रुपये का पूंजी व्यय शामिल है।

उन्होंने रक्षा मंत्री एके एंटनी की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे सहयोगी रक्षा मंत्री अत्यधिक सूझबूझ वाले रहे हैं और मैं उन्हें और सदन को आश्वासन देता हूं कि देश की सुरक्षा में किसी अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
   
चिदंबरम ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए 6275 करोड रुपये, अंतरिक्ष विभाग को 5615 करोड रुपये और परमाणु उर्जा विभाग को 5880 करोड रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें