फोटो गैलरी

Hindi News पानी में कमी,थोड़ी राहत

पानी में कमी,थोड़ी राहत

ोसी क्षेत्र में जलस्तर में कमी और सेना की ओर से युद्धस्तर पर चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के कारण बाढ़ पीड़ितों में आशा की नई किरण जगी है। मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, सुपौल जिले में पिछले 24 घंटों...

 पानी में कमी,थोड़ी राहत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोसी क्षेत्र में जलस्तर में कमी और सेना की ओर से युद्धस्तर पर चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य के कारण बाढ़ पीड़ितों में आशा की नई किरण जगी है। मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, सुपौल जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोसी समेत उसकी सहायक नदियों के जलस्तर में कमी से स्थिति में मामूली सुधार हुआ है। हालांकि सहरसा जिले में जलस्तर में कोई कमी नहीं होने से लोग परशान है। सहरसा-सोनवर्षा एनएच पर पानी बह रहा है। सौर बाजार के चंदौर पूर्वी और तीरी पंचायत के कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया है।ड्ढr ड्ढr मंगलवार को मूसलाधार बारिश के कारण राहत कार्य काफी देर तक बाधित रहा। इस बीच रिार्व बैंक ने बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए राहत पैकेा का ऐलान किया है। इसके तहत प्रमुख बैंकों को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित जिलों में अविलंब बैंकिंग सेवायें शुरू करें ताकि वहां के नागरिक किसी भी समय अपने खातों से पैसा निकाल सकें। उधर सुपौल जिले के वीरपुर, छातापुर, प्रतापगंज में एक से डेढ़ फीट पानी नीचे उतरा है। छातापुर के मधुबनी पंचायत के डोर्रा कटिंग के समीप राहत कार्य में लगे सेना की बोट पलटने से सवार एक दर्जन लोग बह गए। मधेपुरा शहरी क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में भी पीड़ितों को राहत मिली है। हालांकि बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। उधर पूर्णिया शहर फिलहाल सुरक्षित है। लेकिन जिले के पूर्वी हिस्से के बायसी, अमौर एवं वैसा के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पूर्णिया-बनमनखी रलखंड पर पटरी के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे रल सेवा बाधित है। पूर्णिया-बनमनखी पथ एनएच 107 पर सरसी के समीप बाढ़ का पानी आर-पार हो गया है। कटिहार के काढ़ागोला में गंगा नदी के जलस्तर में कमी आयी है। मंगलवार को बराह क्षेत्र से 1 लाख क्यूसेक डिस्चार्ज 12 बजे दिन में रकार्ड किया गया। गंडक का जलस्तर स्थिर रहने के बाद भी बगहा से लेकर पूर्वी चम्पारण के अरराज अनुमंडल तक गंडक तटबंध पर आधे दर्जन स्थानों पर कटाव तेज हो गया है।ड्ढr ड्ढr वाल्मीकिनगर बराज से गंडक में 1.61 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। कटौझा में बागमती लाल निशान से डेढ़ मीटर ऊपर है। दरभंगा में बागमती व अधवारा का जलस्तर बेनीबाद व कमतौल में खतर के निशान से ऊपर है। कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय के सतीघाट चौक पर कमला बालान के पानी का बहाव शुरू हो गया है। उधर कोसी की चपेट में आए पांच जिलों में बाढ़ प्रभावितों की तादाद 23.85 लाख तक पहुंच गयी है। इन पांच जिलों की 331 पंचायतें और 866 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं बाढ़ प्रभावित अन्य 11 जिलों में बाढ़ प्रभावितों की संख्या लाख बतायी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें