फोटो गैलरी

Hindi Newsलश्करे तैयबा ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए पत्र भेजा

लश्करे तैयबा ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए पत्र भेजा

आंध्र प्रदेश भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रविवार को दावा किया कि उन्हें कथित रूप से लश्करे तैयबा द्वारा लिखा गया पत्र मिला है जिसमें उसने दिलसुखनगर बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। रेडडी ने एक...

लश्करे तैयबा ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए पत्र भेजा
एजेंसीSun, 24 Feb 2013 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

आंध्र प्रदेश भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रविवार को दावा किया कि उन्हें कथित रूप से लश्करे तैयबा द्वारा लिखा गया पत्र मिला है जिसमें उसने दिलसुखनगर बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

रेडडी ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उन्हें पत्र कल डाक द्वारा मिला जो कि उर्दू और अंग्रेजी भाषा में लिखा हुआ है। बहरहाल, उन्होंने यह कहते हुए पत्र की प्रति देने से इनकार कर दिया कि उन्होंने उसे एबिडस पुलिस थाने को सौंप दिया है। उन्होंने दावा किया कि पत्र में लश्करे तैयबा ने कहा कि उसका अगला निशाना बेगम बाजार है। बेगम बाजार शहर का दूसरा भीड़भाड़ वाला थोक बाजार है। सम्पर्क करने पर एबिडस पुलिस ने कहा कि हमें आज किशन रेड्डी से पत्र मिला है और उसकी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें