फोटो गैलरी

Hindi News छोटी भूमिकाओं से ऊब चुकी हूं : रिमी सेन

छोटी भूमिकाओं से ऊब चुकी हूं : रिमी सेन

बॉलीवुड के बड़े बैनरों की फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से खिन्न अभिनेत्री रिमी सेन अब नए लेकिन प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं। उनका मानना है कि बड़े निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों...

 छोटी भूमिकाओं से ऊब चुकी हूं : रिमी सेन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के बड़े बैनरों की फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से खिन्न अभिनेत्री रिमी सेन अब नए लेकिन प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं। उनका मानना है कि बड़े निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में प्रमुख किरदार निभाने और उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका नहीं देते। हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ‘दे ताली’ में नजर आई रिमी ने कहा कि मैं हास्य फिल्मों में अभिनय करके थक चुकी हूं। आने वाली फिल्मों ‘संकट सिटी’, ‘हॉर्न ओके’ और ‘शागिर्द’ में भी मैंने ऐसी ही भूमिकाएं निभाई हैं। वे अब किसी प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता और बड़े अभिनेता के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन उनका कहना है कि ऐसी जगहों में उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का पूरा अवसर नहीं मिलता है। रिमी ने कहा कि ऐसे में बड़े निर्माताओं की फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं करने से अच्छा है कि छोटे और प्रतिभाशाली निर्देशकों जसे ई निवास, श्रीराम राघवन या राजकुमार गुप्ता के साथ काम किया जाए। रिमी फिल्म ‘धूम 2’ में अभिषेक बच्चन के साथ दिखी थीं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि हां, फिल्म के पहले भाग की निरंतरता बनाए रखने के लिए मैं फिल्म ‘धूम 2’ में एक विशेष भूमिका में थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें