फोटो गैलरी

Hindi News पंजाब में 270 करोड़ की हेरोइन जब्त

पंजाब में 270 करोड़ की हेरोइन जब्त

पंजाब में तरनतारन जिले के खेमकरण सैक्टर में बुधवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने 54 किलो हेरोइन जब्त कर ली। डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत...

 पंजाब में 270 करोड़ की हेरोइन जब्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब में तरनतारन जिले के खेमकरण सैक्टर में बुधवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने 54 किलो हेरोइन जब्त कर ली। डीआरआई के अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 270 करोड़ रुपये बताई जाती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलो हेरोइन का मूल्य अब बढ़कर पांच करोड़ रुपये हो गया है। हेरोइन तस्करी के सिलसिले में वान तारा सिंह गांव के काबूल सिंह और महिन्दर सिंह तथा मन्ना मलिया गांव के जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों हेरोइन को किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से हाल के दिनों में इस हेरोइन की तस्करी की गई थी डीआरआई टीम का नेतृत्व संयुक्त निदेश्रक डी आर रस्तोगी कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें