फोटो गैलरी

Hindi News आईएमए ने एक लाख की दवा खरीदने की दी अनुमति

आईएमए ने एक लाख की दवा खरीदने की दी अनुमति

आईएमए के सचिव डा.अरुण कुमार ठाकुर ने बताया है कि एसोसिएशन की मुख्य शाखा ने एक लाख की दवा खरीद करने की अनुमति दी है। उन्होंने राज्य की सभी स्थानीय शाखाओं को निर्देश जारी किया है कि वे चिकित्सकों से एक...

 आईएमए ने एक लाख की दवा खरीदने की दी अनुमति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आईएमए के सचिव डा.अरुण कुमार ठाकुर ने बताया है कि एसोसिएशन की मुख्य शाखा ने एक लाख की दवा खरीद करने की अनुमति दी है। उन्होंने राज्य की सभी स्थानीय शाखाओं को निर्देश जारी किया है कि वे चिकित्सकों से एक दिन की आय और फिजिशियन सैम्पल एकत्र करं। शाखाओं में ऐसे डॉक्टरों का पैनल तैयार किया जाए जो स्वैच्छिक रूप से बाढ़ पीड़ित जिलों में जाकर मरीजों के बीच काम कर सकें।ड्ढr हर पैनल में दो चिकित्सक और दो पारामेडिकल स्टाफ की टीम होगी। इसमें सिर्फ निजी क्षेत्र में काम करनेवाले डॉक्टरों को ही शामिल किया जाएगा।ड्ढr ड्ढr स्थानीय शाखा को ऐसे डॉक्टरों की सूची राज्य मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है जिससे कि राहत कार्यो में समन्वय स्थापित की जा सके। उन्होंने बताया कि आईएमए के पूर्णिया, सुपौल, सहरसा और समस्तीपुर के सदस्यों द्वारा दान एकत्र कर राहत कार्य चलाया जा रहा है। गया जिला से सात चिकित्सकों की टीम को सहरसा जबकि समस्तीपुर के तीन डॉक्टरों की टीम को मधेपुरा भेजा गया है। पूर्णिया शाखा के सचिव डा.ए.के.गुप्ता, सहरसा के डा. अवनीश कर्ण, सुपौल के डा.बी.के.यादव और मधेपुरा के डा.ए.के.मंडल अनवरत रूप से राज्यस्तरीय पदाधिकारियों से सम्पर्क बनाए हुए हैं। आईएमए के साथ राहत कार्यो में सहयोग करने का यूनिसेफ ने भी आश्वासन दिया है। स्थानीय शाखाओं को जिलाधिकारी के साथ सहयोग करने का निर्देश भी दिया गया है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें