फोटो गैलरी

Hindi News वोट के लिए लालू ने सूबे को बांटा : शीला

वोट के लिए लालू ने सूबे को बांटा : शीला

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज यहां कहा कि बिहार को बांटने के बाद ही यह प्रांत कमजोर पड़ता गया। उन्होंने अपील की कि कांग्रेस पार्टी को मौका दीजिए, बिहार में एक बार फिर विकास की गंगा बहेगी।...

 वोट के लिए लालू ने सूबे को बांटा : शीला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज यहां कहा कि बिहार को बांटने के बाद ही यह प्रांत कमजोर पड़ता गया। उन्होंने अपील की कि कांग्रेस पार्टी को मौका दीजिए, बिहार में एक बार फिर विकास की गंगा बहेगी। मंगलवार को स्थानीय गांधी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी रांीत रांन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची दिल्ली की मुख्यमंत्री ने बिहार बंटवार के लिए सीधे तौर पर तत्कालीन राजद सरकार को जबाबदेह ठहराया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने वोट हासिल करने के लिए भावनात्मक रूप देकर सदियों से समृद्ध बिहार प्रांत को बांट दिया । झारखंड के अलग होने के बाद यह प्रदेश कमजोर पड़ता गया। उन्होंने मंच पर मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी रांीत रांन को कुशल और सुयोग्य प्रत्याशी बताते हुए कहा कि इनके गुणों को देखकर ही कांग्रेस ने इन्हें अपनाया है।ड्ढr ड्ढr कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यक्रम अचानक रद्द होने की मंच से की गयी घोषणा के बावजूद शीला दीक्षित और एआईसीसी महासचिव मुकुल वासनिक को सुनने के लिए तेज धूप में गांधी मैदान में भीड़ जुटी रही। राजेश रांन उर्फ पप्पू यादव व पार्टी प्रत्याशी रांीत रांन द्वारा कोसी की बाढ़ की समस्या के स्थायी निदान की मांग किए जाने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि रांीत रांन को जिताकर भेजें, मैं वचन देती हूं कि इस इलाके को कांग्रेस बाढ़ से बर्बाद नहीं होने देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें