फोटो गैलरी

Hindi News केंद्र कोसी समस्या पर श्वेतपत्र जारी करे:मोदी

केंद्र कोसी समस्या पर श्वेतपत्र जारी करे:मोदी

राज्य सरकार ने केन्द्र से कोसी समस्या पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। राज्य सरकार ने कहा है कि केन्द्र सरकार को इसमें स्पष्ट करना चाहिए कि 50 वर्षो में पूर्ववर्ती केन्द्र सरकारों ने नेपाल के...

 केंद्र कोसी समस्या पर श्वेतपत्र जारी करे:मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार ने केन्द्र से कोसी समस्या पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। राज्य सरकार ने कहा है कि केन्द्र सरकार को इसमें स्पष्ट करना चाहिए कि 50 वर्षो में पूर्ववर्ती केन्द्र सरकारों ने नेपाल के वराह क्षेत्र में कोसी हाई डैम बनवाने के लिए क्या प्रयास किया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अनुसार लालू प्रसाद केन्द्र में काफी प्रभावी मंत्री होने का दंभ भरते हैं इसलिए उन्हें यह श्वेत पत्र जारी कराना चाहिए। उन्होंने केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री से भी जानना चाहा है कि चार साल में यूपीए सरकार ने कोसी हाई डैम को लेकर नेपाल से क्या बातचीत की है।ड्ढr ड्ढr श्री मोदी ने श्वेत पत्र के जरिये यह भी जानना चाहा है कि कोसी तटबंध एवं बराज की सुरक्षा तथा कोसी नदी में सिल्ट हटाने के लिए राज्य सरकार को क्या सहायता मिली है। उन्होंने कहा है कि 17-18 सितम्बर को नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान केन्द्र सरकार को कोसी से जुड़े तमाम मुद्दों को उठाना चाहिए ताकि भारत-नेपाल संधि में जरूरी संशोधन के लिए सहमति बने तथा कोसी समस्या का ऐसा समाधान निकल सके जिसका लाभ दोनों देशों को मिले। श्री मोदी ने कहा है कि 1ी बाढ़ के बाद 1में कोसी को बांधने का पहला प्रयास हुआ था। तब कोसी के तकनीकी और आर्थिक सव्रे में सुझाव दिया गया था कि बाढ़ की समस्या के स्थायी निदान के लिए नेपाल के वराह क्षेत्र में 23मी. ऊंचा कोसी हाई डैम और निचली धारा में बराज बनाना जरूरी है। परन्तु इस सुझाव पर अमल नहीं हो सका। मात्र वीरपुर के हनुमान नगर में कोसी बराज बना। श्री मोदी ने वराह क्षेत्र में हाई डैम को जरूरी बताते हुए इस दिशा में ठोस प्रयास करने की अपील केन्द्र सरकार से की है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें