फोटो गैलरी

Hindi News 21 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंचा रुपया

21 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंचा रुपया

भारतीय रुपया मंगलवार को 21 महीने के निम्नतम स्तर एक अमेरिकी डालर के मुकाबले 44.8 रुपये पर आ गया। इससे पहले 12 दिसंबर 2006 को रुपया इतना नीचे गया था। पिछले वर्ष सात नवंबर को रुपया उच्चतम स्तर 3पये...

 21 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंचा रुपया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रुपया मंगलवार को 21 महीने के निम्नतम स्तर एक अमेरिकी डालर के मुकाबले 44.8 रुपये पर आ गया। इससे पहले 12 दिसंबर 2006 को रुपया इतना नीचे गया था। पिछले वर्ष सात नवंबर को रुपया उच्चतम स्तर 3पये प्रति डालर पर जा पहुंचा था। इसके बाद से इसमें गिरावट शुरू हुई, जो अब तक जारी है। पहले इसमें धीमी गति से लेकिन नियमित गिरावट हो रही थी, लेकिन इस वर्ष मई से गिरावट में तेजी आई। गौरतलब है कि अमेरिकी डालर फिलहाल तमाम अन्य मुद्राओं के मुकाबले लगातार मजबूत हो रहा है। इसलिए कारोबारियों को रुपये में और गिरावट की आशंका है। दिी स्थित ‘प्राइस इंवेस्टमेंट मैनेजमेंट एवं रिसर्च सर्विसेज’ के पोर्टफोलियो रणनीतिकार मनोज कृष्णन ने हालांकि उम्मीद जताई कि रुपये के डालर के मुकाबले 45-46 के स्तर तक चले जाने के बाद इसे मजबूत करने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हस्तक्षेप करेगा। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि एक डालर के मुकाबले 45-46 रुपये के स्तर पर चले जाने के बाद रिजर्व बैंक रुपये को समर्थन देना शुरू करेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें