फोटो गैलरी

Hindi News तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में डाका

तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में डाका

सूबे में ट्रेन डकैतों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। तभी तो 24 घंटे के भीतर तीन-तीन ट्रेनों के यात्री इनके शिकार हो गए। अवध-असम एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस और मड़ुआडीह एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट की गई।...

 तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में डाका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सूबे में ट्रेन डकैतों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। तभी तो 24 घंटे के भीतर तीन-तीन ट्रेनों के यात्री इनके शिकार हो गए। अवध-असम एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस और मड़ुआडीह एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट की गई। छपरा-सीवान रलखंड पर मंगलवार की अहले सुबह अवध-असम एक्सप्रस की सामान्य बोगी में हथियारों से लैस पांच-छह अपराधियों ने करीब आधा दर्जन यात्रियों को लूट लिया गया। विरोध करने पर एक यात्री को आमडाढ़ी ढाला के समीप चलती ट्रन से फेंक दिया। घायल यात्री 25 वर्षीय संतोष कुमार सारण जिले के तरैया थाने के बलुआ मरदनपुर गांव का निवासी है जो बहादुरगढ़ से छपरा आ रहा था। उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि उक्त बोगी में चाकू-कट्टे आदि से लैस अपराधियों ने दरौंदा स्टेशन के बाद लूटपाट शुरू कर दी।ड्ढr ड्ढr तो दूसरी ओर नरकटियागंज-गोरखपुर रलखंड के खर पोखरा एवं बगहा के बीच मोतिहारी से महुआडीह जा रही 2537 अप मडुआडीह एक्सप्रेस की एक बोगी संख्या 07481 में सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार की देर रात जमकर लूटपाट की। अपराधी करीब आधे घंटे तक यात्रियों को लूटते व धमकाते रहे। वहीं, सोमवार की रात लुटेरों ने अप पलामू एक्सप्रेस के दो स्लीपर बोगी में यात्रियों से नगदी, मोबाइल व जेवरात सहित एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली। लुटेरों ने 4 यात्रियों को चाकू और पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें