फोटो गैलरी

Hindi News सपरिवार माफी

सपरिवार माफी

बॉलीवुड के शहशांह को नए नेता की जिद के आगे झुकना पड़ा। इसे समझदार की समझदारी और मजबूर की मजबूरी भी कहा जा सकता है। जया बच्चन के बयान से उठे बवाल पर महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को सपरिवार माफी...

 सपरिवार माफी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के शहशांह को नए नेता की जिद के आगे झुकना पड़ा। इसे समझदार की समझदारी और मजबूर की मजबूरी भी कहा जा सकता है। जया बच्चन के बयान से उठे बवाल पर महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को सपरिवार माफी मांगी। बुधवार की शाम जुहू स्थित जे डब्लू मेरियेट होटल में खचाखच भर संवाददाता सम्मेलन में बच्चन ने कहा कि उनकी पत्नी जया के बयान को गलत तरीके से लिया गया है, जबकि उनकी मंशा किसी की भावना को आहत करने की नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘बावजूद इसके मैं और मेरा परिवार इसके लिए माफी मांगते हैं।’ बिग बी ने राज ठाकर को अपना भाई एवं मित्र बताया तथा बाल ठाकर को परिवार का मुखिया। इस विवाद के संदर्भ में क्या राज से वह मिलेंगे? इसके जवाब में अमिताभ कहा कि उन्होंने मेर प्रति बहुत ज्यादा आदर दिखाया है और हम भी उनको आदर देते हैं। वहीं अमिताभ ने बाल ठाकर से मिलने के सवाल पर कहा कि वह उनके लिए पिता समान हैं और वह उनसे कभी भी मिल सकते हैं। बता दें कि पिछले दिनों द्रोण फिल्म के म्यूजिक रिलीज के दौरान जया ने हिन्दी में अपनी बात कहने से पहले कहा था, ‘हम यूपी वाले हैं इसलिए हमें हिन्दी में बात करनी चाहिए। महाराष्ट्र वाले हमें माफ करना।’ जया के इस बयान के बाद मनसे अध्यक्ष राज ठाकर ने इसे महाराष्ट्र और मराठियों के अपमान से जोड़कर पूर बच्चन परिवार की फिल्मों पर पाबंदी लगाने की धमकी दे डाली। बुधवार को अमिताभ अभिनीत फिल्म ‘द लास्ट लियर’ का प्रीमियर रद्द कर दिया गया क्योंकि दोपहर में मनसे के चार कार्यकर्ताओं ने थिएटर में फिल्म के पोस्टर फाड़ डाले थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें