फोटो गैलरी

Hindi News असम के पुराने सचिवालय में आग लगी

असम के पुराने सचिवालय में आग लगी

असम के पुराने सचिवालय में बुधवार शाम भीषण आग लग जाने से कम से कम तीन मंत्रियों तथा चार संसदीय सचिवों के कार्यालय कक्षों को नुकसान पहुंचा। आग लगभग 1800 बजे लगी और इसे काबू करने में लगभग एक घंटे का समय...

 असम के पुराने सचिवालय में आग लगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

असम के पुराने सचिवालय में बुधवार शाम भीषण आग लग जाने से कम से कम तीन मंत्रियों तथा चार संसदीय सचिवों के कार्यालय कक्षों को नुकसान पहुंचा। आग लगभग 1800 बजे लगी और इसे काबू करने में लगभग एक घंटे का समय लगा। पुराने सचिवालय में उन मंत्रियों के कार्यालय थे जिन्हें जल्दी ही सचिवालय के नए ब्लाक में स्थानान्तरित किया जाना था। मुख्य सूचना आयुक्त के कार्यालय को आग से सबसे यादा नुकसान पहुंचा। उनका कार्यालय पूरी तरह नष्ट हो गया। असम के राजस्व मंत्री डा.भूमिधर बर्मन ने कहा कि आग शार्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट होने के कारण लगी। आग से डा.बर्मन का कार्यालय कक्ष को भी नुकसान हुआ।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें