फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी में 1.32 लाख की लूट

राजधानी में 1.32 लाख की लूट

राजधानी में कैश लुटेरों का कहर जारी है। बुधवार को अपराधियों ने मार्बल दुकान के सेल्समैन हरिशंकर सिंह से 1.32 लाख रुपए लूट कर पुलिसिया किलेबंदी की पोल खोल दी। घटना शास्त्रीनगर थानांतर्गत पुनाईचक में...

 राजधानी में 1.32 लाख की लूट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में कैश लुटेरों का कहर जारी है। बुधवार को अपराधियों ने मार्बल दुकान के सेल्समैन हरिशंकर सिंह से 1.32 लाख रुपए लूट कर पुलिसिया किलेबंदी की पोल खोल दी। घटना शास्त्रीनगर थानांतर्गत पुनाईचक में दोपहर लगभग 2.15 बजे हुई। सूचना मिलने के बाद एसएसपी अमित कुमार, एएसपी, सचिवालय श्रीधर मंडल तथा थानाध्यक्ष कामोद प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और चंपत हो गए। पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में यह कैश लूट की यह तीसरी घटना है।ड्ढr ड्ढr सूत्रों ने बताया के अनिसाबाद स्थित मार्बल दुकानदार सुनीता सिंह ने सेल्सम्ैान हरिशंकर को ऑर ब्लॉक स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर में 50 हाार रुपए जमा करने को दिया। वह मोटरसाइकिल से ऑर ब्लॉक पहुंचा पर वह वहां रुपए जमा न कर बोरिंग रोड चला गया। उसके बाद बोरिंग रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक से हरिशंकर ने 85 हाार रुपए और निकाले और पुनाईचक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कुल 1.32 लाख रुपए जमा करने के लिए चला। पर उसे पुनाईचक में यह बैंक नहीं मिला। नतीजतन वह वहां से दोबारा ऑर ब्लॉक लौट रहा था कि पीछे से दो मरोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर घेर लिया। पहले तो हरिशंकर ने रुपए देने में आनाकानी की पर जसे ही अपराधियों ने हथियार चमकाया, उसने पूरी राशि अपराधियों के हवाले कर दी। इधर थानाध्यक्ष कामोद प्रसाद नें बताया कि पुलिस सार विन्दुओं को सामने रखकर तफ्तीश करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें