फोटो गैलरी

Hindi News राज ने घुमाया तोप का मुंह, निशाने पर कमिश्नर

राज ने घुमाया तोप का मुंह, निशाने पर कमिश्नर

मनसे अध्यक्ष राज ठाकर मान गए हैं। उन्होंने गुरुवार को विजयी मुद्रा में बच्चन परिवार के खिलाफ आंदोलन वापस लेने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने जया बच्चन को नसीहत दी कि वह बेवजह कुछ भी न बोलें और उन्हें...

 राज ने घुमाया तोप का मुंह, निशाने पर कमिश्नर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मनसे अध्यक्ष राज ठाकर मान गए हैं। उन्होंने गुरुवार को विजयी मुद्रा में बच्चन परिवार के खिलाफ आंदोलन वापस लेने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने जया बच्चन को नसीहत दी कि वह बेवजह कुछ भी न बोलें और उन्हें वही बोलना चाहिए जो फिल्मी स्क्रिप्ट में लिखा रहता है। लगता है, बॉलीवुड राज के सिर चढ़कर बोल रहा है। वे जिस अंदाज में बोल रहे हैं (और वही क्यों, अन्य नेता भी जिस तरह बोल रहे हैं), उसे हिंदी फिल्मों के दर्शक कई बार देख-सुन चुके हैं। वैसे, मुंबई में ऐसा हो रहा है तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए! वैसे, राज ने अमिताभ को माफ करते हुए राजा-महाराजों की अदा अपनाई है तो उसकी वजह है। बच्चन परिवार शिवसेना प्रमुख बाल ठाकर के करीब है। जया विवाद पर बच्चन परिवार को झुकाने में कामयाबी पाकर राज खुश क्यों न हों। उन्होंने अपने चाचा बाल ठाकर से बड़ी लकीर तो खींच ही दी है। (है कोई माई का लाल जो मुझे कुछ सके- वाला अंदाज!) राज ने ईमानदार माने जाने वाले मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) केएल प्रसाद को इसी अंदाज में ललकारा है। प्रसाद जब-तब राज की राह में आ भी तो जाते हैं। फरवरी में राज और उनके समर्थकों ने यूपी-बिहार के लोगों पर िहसात्मक कार्रवाई की थी तब प्रसाद ने कहा था कि हिंसा नहीं रोकी तो उनके हाथ-पांव तोड़ दिए जाएंगे। अभी बुधवार को भी प्रसाद ने कहा था कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है। सो, राज ने कहा है कि प्रसाद अपनी वर्दी, बैच, कुर्सी छोड़कर सड़क पर आएं तो उन्हें बता दिया जाएगा कि मुंबई किसके बाप की है। यही नहीं, राज ने कहा है कि बयान देने के मामले में प्रसाद पुलिस विभाग के जया बच्चन हैं। लेकिन मजा देखिए, राज की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने के बजाय उपमुख्यमंत्री आर आर पाटील ने प्रसाद को ही गैरािम्मेदाराना बयान देने के लिए फटकार लगाई है। यह बात दूसरी है कि राज के खिलाफ कदम न उठाए जाने से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से नाराज बताई जाती हैं। कांग्रेस नेता मारग्रेट अल्वा के मुताबिक, सोनिया इस बार में विलासराव से बात करंगी। अमिताभ- सोनिया परिवारों में जिस तरह छत्तीस के आंकड़े हैं, उसमें यह डेवलपमेंट भी मार्के की है। यह सपा-कांग्रेस के बीच नजदीकी का असरड्ढr तो नहीं!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें