फोटो गैलरी

Hindi News केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक को चाकू से गोदा

केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक को चाकू से गोदा

ेन्दीय विद्यालय के संस्कृत के शिक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय को चाकुओं से गोद डाला। शुक्रवार को शास्त्रीनगर थाना इलाके के दुर्गाश्रम गली में हुई इस घटना के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। खून में लतपथ शिक्षक...

 केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक को चाकू से गोदा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्दीय विद्यालय के संस्कृत के शिक्षक अंजनी कुमार पाण्डेय को चाकुओं से गोद डाला। शुक्रवार को शास्त्रीनगर थाना इलाके के दुर्गाश्रम गली में हुई इस घटना के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। खून में लतपथ शिक्षक को स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष कामोद प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।ड्ढr ड्ढr थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलावर पवन यादव घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार घटना के पीछे एक सप्ताह पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें टेम्पो चालक पवन शिक्षक के घर पर चढ़ने के प्रयास किया था। जिसे लेकर अंजनी ने इसकी शिकायत पवन के परिानों से की थी। सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग सात बजे आम दिनों की तरह शेखपुरा मोड़ स्थित केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक पाण्डेय दुर्गाश्रम स्थित अपने घर से स्कूल जाने के लिए रवाना हुए। वे घर से अभी थोड़ी देर ही बढ़े थे कि पहले से घात लगाए पवन ने उनके पेट और छाती पर चाकू से कई वार कर डाले और वहां से फरार होकर अपने मुहल्ले दुर्गाश्रम स्थित एक घर में छिप गया। थोड़ी देर बाद पुलिस ने वहां छापा मारककर उसे पकड़ लिय। पुलिस नें उसके पास से वह चाकू भी बरामद कर लिया है जिससे उसने हमला किया था।ड्ढr ड्ढr बस स्टैंड में लाश मिलीड्ढr पटना (का.सं.)। जक्कनपुर थाना अंतर्गत मीठापुर बस स्टैंड में शुक्रवार की सुबह एक चालीस वर्षीय व्यक्ित की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में मृतक की पहचान अजय प्रसाद (सिकरौल, बक्सर) के रूप में की गई। जक्कनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष रांीत कुमार ने बताया कि अजय बस स्टैंड के पास ही एक फुटपाथी होटल में काम करता था। शारीरिक रूप से काफी कमजोर अजय गांजा और अन्य नशा का भरपूर सेवन किया करता था। उसे जानने वालों ने बताया कि शुक्रवार की रात भी वह काम से फारिग होने के बाद नशा सेवन करने के बाद स्टैंड में ही लगे एक ठेला पर सो गया था। पुलिस अनुमान लगा रही है कि रात में उसने ज्यादा मात्रा में नशा का सेवन कर लिया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को उसके परिानों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम र्पिोट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें