फोटो गैलरी

Hindi News इराक में बम विस्फोट में 30 मरे, 47 घायल

इराक में बम विस्फोट में 30 मरे, 47 घायल

इराक में सलाहुद्दीन प्रांत के शिया बहुल दुजैल शहर में शुक्रवार को एक पुलिस स्टेशन के बाहर कार बम विस्फोट में 30 लोग मारे गए और 47 अन्य घायल हो गए। आतंकवाद विरोधी इकाई के प्रमुख मेजर अहमद सुभी ने...

 इराक में बम विस्फोट में 30 मरे, 47 घायल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इराक में सलाहुद्दीन प्रांत के शिया बहुल दुजैल शहर में शुक्रवार को एक पुलिस स्टेशन के बाहर कार बम विस्फोट में 30 लोग मारे गए और 47 अन्य घायल हो गए। आतंकवाद विरोधी इकाई के प्रमुख मेजर अहमद सुभी ने बताया कि राजधानी बगदाद से 50 किलोमीटर उत्तर स्थित इस शहर में विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग पवित्र माह रमजान के मौके पर शाम को इफ्तार की तैयारियों में जुटे थे और सड़कों पर काफी चहल पहल थी। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि किसी आत्मघाती हमलावर ने इस विस्फोट को अंजाम दिया, वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट एक खड़ी कार में रखे बम की वजह से हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में मारे गए लोगों में स्थानीय नागरिक और पुलिसकर्मी हैं। विस्फोट के कारण आसपास की दुकानों और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में अमेरिकी सेना की कड़ी चौकसी के कारण हिंसा की घटनाआें में काफी कमी आई थी। लेकिन शुक्रवार का हादसा पिछले महीने के दौरान हुए सबसे खतरनाक हमलों में एक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें