फोटो गैलरी

Hindi News बीएन कॉलेज में कक्षा नहीं खुलने पर छात्रों का हंगामा

बीएन कॉलेज में कक्षा नहीं खुलने पर छात्रों का हंगामा

क्षा नहीं खुलने को लेकर बीएन कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सुबह को क्लास नहीं खुलने के बाद गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। छात्रों का गुस्सा बरामदे में रखे टेबुल व...

 बीएन कॉलेज में कक्षा नहीं खुलने पर छात्रों का हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षा नहीं खुलने को लेकर बीएन कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सुबह को क्लास नहीं खुलने के बाद गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। छात्रों का गुस्सा बरामदे में रखे टेबुल व बेंच पर उतरा। उन्होंने इसे उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। छात्रों के हंगामे के बीच कॉलेज प्रशासन मूकदर्शक बना रहा और उन्हें शांत करने का कोई प्रयास नहीं हुआ।ड्ढr ड्ढr सुबह साढ़े नौ बजे से समाजशास्त्र का पहला पीरियड था और साढ़े दस बजे से दूसरा। पहला पीरियड शुरू होने के समय तक क्लासरूम को खोला नहीं गया। छात्रों ने जब क्लासरूम को खोलने के लिए उपस्थित कार्यालय पदाधिकारियों से कहा तो वे कर्मचारियों के नहीं आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिए। इसके बाद छात्र प्राचार्य के समक्ष शिकायत करने गए लेकिन बीमार होने की वजह से वे भी कार्यालय नहीं आए थे। इसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। हद तो तब हो गयी जब जिस शिक्षक का क्लास था वे भी नहीं आए थे। इन परिस्थितियों को जान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रों का मजाक उड़ाने का इल्जाम लगाकर शोर-शराबा शुरू कर दिया। इसके बाद वे बाहर में रखे बेंच-डेस्क को पटकने लगे। हंगामा तब शांत हुआ जब शिक्षक वहां कर्मचारी के साथ आए और क्लासरूम को खोलकर कक्षा को खोला गया। छात्रों का कहना था कि पहले ही हमलोगों की कक्षाएं कर्मचारियों की हड़ताल से नहीं हो सकी हैं और अब कभी शिक्षक नहीं आते तो कभी कर्मचारी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें