फोटो गैलरी

Hindi News चैंबर ने बनायी आंदोलन की रणनीति

चैंबर ने बनायी आंदोलन की रणनीति

भूषण स्टील के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना पर व्यवसायियों-उद्यमियों ने शनिवार को आंदोलन की रणनीति बनायी। फेडरशन चैंबर के पदाधिकारियों ने बैठक कर मामले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर चिंता...

 चैंबर ने बनायी आंदोलन की रणनीति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भूषण स्टील के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना पर व्यवसायियों-उद्यमियों ने शनिवार को आंदोलन की रणनीति बनायी। फेडरशन चैंबर के पदाधिकारियों ने बैठक कर मामले में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की है।ड्ढr चैंबर अध्यक्ष मनोज नरडी ने कहा कि जिस प्रकार आरोपियों को खुला घुमने की छूट दी गयी है, उससे सदस्य चिंतित हैं। राज्य के विभिन्न जिलों से व्यवसायियों-उद्यमियों की प्रतिक्रिया आ रही है। सभी ने घटना की निंदा की है। बैठक में सोमवार को मौन जुलूस निकालने और राज्यपाल को ज्ञापन देने पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर चैंबर उपाध्यक्ष अंचल किंगर, सोनी मेहता, आलोक गुप्ता, मुन्ना भारद्वाज, आनंद कोठारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे। इधर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा है कि सरकार जितनी ऊरा उद्योग मेला लगाने में लगा रही है, उतनी उद्योग लगाने में करती तो स्थिति कुछ और होती। इधर पोटका घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सीएम शिबू सोरन और डिप्टी सीएम स्टीफन मनांडी से मिला। सोरन ने उद्यमियों को आश्वासन दिया में इस मामले में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी ने भी एसा ही कहा। उद्यमियों ने सीएम सोरन के साथ 20 सितंबर को कोकर औद्योगिक क्षेत्र में बैठक करने के लिए आमंत्रित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण छावछरिया, सचिव शरद पोद्दार, अरुण खेमका, विकास सिंह, एसके अग्रवाल, आरपी शाही, विनोद पोद्दार आदि उपस्थित थे।ड्ढr सीएस से आग्रहड्ढr उद्योग विभाग के सचिव केके खंडेलवाल ने कहा है कि जब कोई इनवेस्टर जमीन सव्रे के लिए क्षेत्र में जाता है, तो सुरक्षा उपलब्ध करायी जाती है। पोटका कांड में मुख्य सचिव एके बसु से आग्रह किया गया है कि वे अपने स्तर से इसकी जांच कार्रवाई करं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें