फोटो गैलरी

Hindi News धमाकों पर सोनिया ने बुलाई आपात बैठक

धमाकों पर सोनिया ने बुलाई आपात बैठक

दिल्ली में शनिवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद विपक्ष के हमलों के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं की एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में...

 धमाकों पर सोनिया ने बुलाई आपात बैठक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में शनिवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद विपक्ष के हमलों के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं की एक आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में गृहमंत्री शिवराज पाटिल को नहीं बुलाया गया है। इससे पहले सोमवार सुबह रेल मंत्री लालू यादव ने धमाकों के बाद उपजी स्थिति पर सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए लालू ने गृहमंत्री शिवराज पाटिल पर निशाना साधते हुए कहा कि राज रौब से चलता है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की खामियों पर भी सवाल उठाए। ़उन्होंने कहा कि धमाकों के बाद गृहमंत्री के रवैये से लोगों में रोष है और इस पर राजनीति भी हो सकती है, इसलिए इसपर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है। इसके बाद ही सोनिया ने यह अहम बैठक बुलाई है। गृह राज्यमंत्री शकील अहमद ने कहा है कि लालू यादव के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। इस अहम बैठक में शिवराज पाटिल को आमंत्रित नहीं किया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को धमाकों के बाद तीन जगहों पर गए गृहमंत्री शिवराज पाटिल लगातार अपने कपड़े बदल-बदलकर पहुंचे। जिसको लेकर मीडिया में उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें