फोटो गैलरी

Hindi Newsआईवरी कोस्ट में नव वर्ष समारोह में भगदड़ से 60 मरे

आईवरी कोस्ट में नव वर्ष समारोह में भगदड़ से 60 मरे

आईवरी कोस्ट के राहतकर्मियों ने मंगलवार को बताया कि नव-वर्ष समारोह के दौरान पटाखे चलाते समय मची भगदड़ में कम से कम 60 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए। सैन्य बचावकर्मियों के प्रमुख लेफ्टिनेंट...

आईवरी कोस्ट में नव वर्ष समारोह में भगदड़ से 60 मरे
एजेंसीTue, 01 Jan 2013 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

आईवरी कोस्ट के राहतकर्मियों ने मंगलवार को बताया कि नव-वर्ष समारोह के दौरान पटाखे चलाते समय मची भगदड़ में कम से कम 60 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए।

सैन्य बचावकर्मियों के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल ईसा साको ने टीवी पर बताया कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार अभी तक 60 लोग मारे गए है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं।

अन्य बचाव अधिकारी ने एएफपी को बताया कि घटना में 61 लोगों की मौत हुई है और 48 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अबीदजान के अस्पताल में ले जाया गया है। एएफपी के पत्रकार ने घायलों में कई बच्चों को भी देखा। साको ने बताया कि आतिशबाजी देखने के लिए शहर के मुख्य स्टेडियम में भीड़ उमड़ने के कारण भगदड़ मची।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें